विहिप बजरंग दल द्वारा 21 जनवरी 2024 शोभायात्रा को लेकर पीले चावल के साथ निमंत्रण पत्र दिए।

चित्तौड़गढ बजरंग दल चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख सोहनलाल कुमावत ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री रामलला जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड में ग्राम मादलदा मैं बद्रीलाल गुर्जर सत्यनारायण गुर्जर ग्राम सावता में गौ भक्त कालू अहीर राजू अहीर ग्राम नरेला में विक्रम सिंह कालू लाल सेन वी कार सेवक रामेश्वर दास वैष्णव वह ग्राम ग्राम सिंहपुर सुरेश आचार्य हेमंत शर्मा सज्जनपुरा में बजरंग दल चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड संयोजक कैलाश जाट बजरंग दल प्रखंड मिलन केंद्र प्रमुख रामप्रसाद पुरोहित राजू कुमावत पंडित शंकर दास शांतिलाल कुमावत रतन दास सहित कई कार्यकर्ताओं से बैठक कर भगवान श्री राम लाल जी की मूर्ति स्थापना के अक्षत वह पत्रक वितरण की जानकारी ली

विहिप बजरंग दल द्वारा 21 जनवरी 2024 शोभायात्रा को लेकर पीले चावल के साथ निमंत्रण पत्र दिए।

विहिप बजरंग दल द्वारा 21 जनवरी 2024 शोभायात्रा को लेकर पीले चावल के साथ निमंत्रण पत्र दिए।

चित्तौड़गढ बजरंग दल चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख सोहनलाल कुमावत ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री रामलला जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड में ग्राम मादलदा मैं बद्रीलाल गुर्जर सत्यनारायण गुर्जर ग्राम सावता में गौ भक्त कालू अहीर राजू अहीर ग्राम नरेला में विक्रम सिंह कालू लाल सेन वी कार सेवक रामेश्वर दास वैष्णव वह ग्राम ग्राम सिंहपुर सुरेश आचार्य हेमंत शर्मा सज्जनपुरा में बजरंग दल चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड संयोजक कैलाश जाट बजरंग दल प्रखंड मिलन केंद्र प्रमुख रामप्रसाद पुरोहित राजू कुमावत पंडित शंकर दास शांतिलाल कुमावत रतन दास सहित कई कार्यकर्ताओं से बैठक कर भगवान श्री राम लाल जी की मूर्ति स्थापना के अक्षत वह पत्रक वितरण की जानकारी ली

बैठक में विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड प्रभारी प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि हिंदू समाज व राम भक्तों द्वारा अयोध्या में भगवान श्री रामलला जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत चित्तौड़गढ़ में भी भव्य शोभायात्रा का आयोजन रखा है जिसमें शोभायात्रा दिनांक 21 जनवरी 2024 रविवार दोपहर 12:00 बजे पाडल पोल किला रोड चित्तौड़गढ़ से आरंभ होगी चित्तौड़ शहर के विभिन्न मार्ग लक्ष्मी नाथ मंदिर गांधी चौक सदर बाजार गोल प्याऊ सुभाष चौक होते हुए खटीक मोहल्ला स्थित किर समाज के भगवान श्री राम के मंदिर में समापन किया जाएगा सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में इस शोभायात्रा के कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को भव्य व राम मय बनवे तथा कार्यक्रम के नियमित निमंत्रण पत्र पीले चावल देखकर सभी राम भक्तों को आमंत्रित करें कार्यक्रम के नियमित चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड के ग्राम मांदलदा बद्री लाल गुर्जर सत्यनारायण गुर्जर प्रभु गुर्जर राहुल रेगर मुकेश गुर्जर कैलाश गुर्जर कन्हैया गुर्जर प्रकाश गिरी गोस्वामी सीताराम गुर्जर कालू गुर्जर ग्राम सावता कालू अहीर राजू अहीर मुकेश अहिर छोटू अहीर कन्हैया लाल अहीर शंकर लाल अहीर ग्राम नरेला विक्रम सिंह कालू सेन नारायण सिंह रामेश्वर वैष्णव प्रकाश अहीर दुर्गा सिंह बंसीलाल अहीर भेरूलाल अहीर ग्राम सिंहपुर हेमंत शर्मा कन्हैयालाल आचार्य सुरेश आचार्य अंबालाल आचार्य मनीष वेद हस्तीमल जैन तरुण मारू कमलेश गर्ग हरक लाल साहू ग्राम सज्जनपुर बजरंग दल चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड संयोजक कैलाश जाट चित्तौड़ ग्रामीण प्रखंड मिलन केंद्र प्रमुख रामप्रसाद पुरोहित राजू कुमावत मुकेश दास नरेंद्र कुमावत शांतिलाल कुमावत रतन दास पंडित शंकर दास मुकेश कुमावत कोमल कुमावत पूरणमल कुमावत गोवर्धन कुमावत पिंटू कुमावत पंकज कुमावत सहित कई बजरंग दल के कार्यकर्ताऔ साथ बैठक कर पीले चावल व निमंत्रण पत्रक देकर कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया बैठक की जानकारी बजरंग दल प्रखंड संयोजक कैलाश जाट ने दी