सिंहपुर में आए दिन हो रही केबल चोरी की घटनाओं से परेशान होकर पूर्व सरपंच आर आर जाट एवं ग्रामीणों ने  किया पुलिस प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों से निवेदन  

या चोर गिरोह को पकड़ो या फिर इस्तीफा दो परेशान और हमेशा किसानों का हित चाहने वाले पूर्व सरपंच आरआर जाट ने यह तक बोल दिया

सिंहपुर में आए दिन हो रही केबल चोरी की घटनाओं से परेशान होकर पूर्व सरपंच आर आर जाट एवं ग्रामीणों ने  किया पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से निवेदन 

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

या चोर गिरोह को पकड़ो या फिर इस्तीफा दो परेशान और हमेशा किसानों का हित चाहने वाले पूर्व सरपंच आरआर जाट ने यह तक बोल दिया

मिली जानकारी अनुसार शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन रोड स्थित सिंहपुर निवासी पूर्व सरपंच श्री रामेश्वर जाट आरआर ने बताया कि हमारे गांव में तथा आस-पास के गांव में पिछले कई दिनों से चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है आए दिन गांव में कई ग्रामीण जनों के खेतों में तथा कूले और बोर के अंदर लगी केबिलो चुराकर ले गए हैं तथा कई बार बिजली विभाग की डीपी भी ओयल तांबा आदि चुरा कर ले जाते हैं 

इसको लेकर कई बार पुलिस विभाग में शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन कभी कबार इन पर छोटी मोटी कार्रवाई हो जाती है और इन्हें पकड़ भी ले जाते हैं और कुछ दिनों में यह वापस छोड़ जाते हैं और वापस इसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने लग जाते हैं

यह चोर तक केवल अपने शौक मौज को पूरा करने के लिए कुछ पैसों में ही महंगे से महंगे केबिलें बैच देते हैं कम दामों में लेकिन इनकी वजह से जो गरीब किसानों मैं जो विपदा बनती है उसका बखान भी नहीं किया जा सकता शब्दों में उनके लिए तो गरीबी में आटा गीला हो जाता है दिन रात मेहनत करके कुछ पैसे इकट्ठे करके अपने लिए जुगाड़ करते हैं और इस प्रकार जब चोर घटनाओं का अंजाम दे जाते हैं तो शिवाय खून के आंसू पीने के इन गरीब किसानों के पास कुछ भी नहीं बचता है 

पूर्व सरपंच आर आर जाट ने तो यहां तक कह दिया आक्रोश में की अगर जनप्रतिनिधि और पुलिस के उच्च अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले कर मामले को संज्ञान में नहीं लेते हैं तो अपना अपना इस्तीफा दे देवें