श्रम विभाग की योजनाओं में लाभ दिलाने, खाते में पैसे डलवाने के नाम पर हो रही है हर तरफ ठगी।
ऑनलाइन ठगी के मामले हर रोज बढ़ते जा रहे हैं , योजनाओ में किये आवेदनो में राशी स्वीकृत कराने,खाते में पेसे डालने हेतु अपराधी स्वम ही अपने को विभाग का अधिकारी होना बताकर खाते में पैसे डलवाने और फायदा दिलाने के आवेदन पास कराने के नाम पर गुगल पे से, फोन पे से पेसे डलवाने के कारनामें घटनाऐ बढती जा रही है।
श्रम विभाग की योजनाओं में लाभ दिलाने, खाते में पैसे डलवाने के नाम पर हो रही है हर तरफ ठगी।
नही आऐ असामाजिक तत्वो के झांसे में कोई भी------ओजस्वी
चितौडगढ 16 दिसंबर
ऑनलाइन ठगी के मामले हर रोज बढ़ते जा रहे हैं , योजनाओ में किये आवेदनो में राशी स्वीकृत कराने,खाते में पेसे डालने हेतु अपराधी स्वम ही अपने को विभाग का अधिकारी होना बताकर खाते में पैसे डलवाने और फायदा दिलाने के आवेदन पास कराने के नाम पर गुगल पे से, फोन पे से पेसे डलवाने के कारनामें घटनाऐ बढती जा रही है।वर्तमान में अनेकों अपराधी असामाजिक तत्व ऑनलाइन ठगी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। तथा हर तरफ गिरोह सक्रिय है।श्रम विभाग चित्तौड़गढ़ से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी ने बताया कि आज कार्यालय में सिलिकोसिस बैठक के दौरान सभी श्रमिक संगठनों तथा सामाजिक संगठनों के उपस्थित पदाधिकारियों आदि के सामने भी आनलाईन ठग बाजी की शिकायतो की जानकरी देते हूऐ श्रमिकों को सावधान कराने की बात रखी । जिले के उप श्रम आयुक्त नवल राम डांगी ने बताया कि ऑनलाइन ठगी के झांसे में कोई भी श्रमिक ना आऐ, किसी भी जानकारी के लिऐ पहले विभाग से सही जानकारी लें। ठगी के शिकार ना हों। किसी के भी फोन पर, गूगल पर , भुगतान न करें। पिछले कुछ समय से अपराधियों द्वारा अनेकों श्रमिको के साथ ठगी हो चुकी है। ओजस्वी ने बताया कि किसी भी तरह से बहकावे में, झांसे में कोई भी ना आऐ , किसी के भी खाते में पैसे नही डालें, ना ही कोई खाता, आधार, ओ टी पी की जानकारी किसी को दें। पेसे मांगने वाले की पहचान व वाच करते हूऐ उसकी शिकायत नजदीकी थाने में देते हूऐ। श्रम विभाग को लिखित सिकायत दें।
बढते अपराधो पर सभी आमजन से भी सावधान व सचेत सतर्क रहने की अपील की जाती है।
श्रमिक गण आदि भी किसी लाभ के चक्कर में ठगी के शिकार होने से बचें।
समाचार मदन सालवी ओजस्वी
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी
चितौडगढ राजस्थान
16-12-2023