*उदयपुर में पहाड़ी पर मिला मादा पैंथर का शव: भूख या इन्फेक्शन से मौत की संभावना, पोस्टमार्टम बाद शव का अंतिम संस्कार किया।*

*उदयपुर में पहाड़ी पर मिला मादा पैंथर का शव: भूख या इन्फेक्शन से मौत की संभावना, पोस्टमार्टम बाद शव का अंतिम संस्कार किया।*

रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास

उदयपुर। के सराडा सेमारी वन क्षेत्र की पहाड़ी में एक मादा पैंथर का शव मिलने से हडकंप मच गया। उदयपुर के सराडा सेमारी वन क्षेत्र की पहाड़ी में एक मादा पैंथर का शव मिलने से हडकंप मच गया। बलूआ गांव के पहाड़ी दर्रा में पैंथर का यह शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। फिलहाल पैंथर की मौत के कारणों का पता नहीं लगा है।फिलहाल पैंथर की मौत के कारणों का पता नहीं लगा है। हालांकि भूख से या फिर किसी इन्फेक्शन से मौत होने की संभावना जताई जा रही है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी। वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने देखा शव, वन विभाग को दी थी सूचना वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार सराडा. सेमारी वन रेंज के बलुआ बटोडा पहाडी दर्रा में एक वयस्क मादा पैंथर का शव मिला। सुबह महुए के फूल लेने गए लोगों ने शव को पड़ा हुआ देखा तो वे डरकर वहां लौट आए। कुछ देर बाद सराडा रेंजर सुरेन्द्र सिंह शेखावत सहित सराडा व सेमारी रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे।शव को सराडा रेंज कार्यालय पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम करवाकर पैंथर के शव का अंतिम संस्कार किया गया। रेंजर शेखावत ने बताया की मृत पैंथर मादा है जो करीब चार से पांच वर्ष की वयस्क है। प्राथमिक जांच में इसकी मौत भूख से होने की संभावना है क्योकि उसके पेट में भोजन की मात्रा बहुत ही कम थी । या फिर शरीर में किसी इंन्फेक्शन से चलते भी मौत हो सकती है।