*दो दिन तक लगातार लूट, बदमाशों के फोटो जारी: सीसीटीवी फुटेज से पहचान में आए, सुनसान इलाके में मारपीट कर भागते थे।*

रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास
भीलवाड़ा। पुलिस ने दो संदिग्ध की के फोटो किए जारी। लगातार दो दिन तक शाम के समय ग्रामीणों के साथ लूट के मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों के फोटो जारी किए है। दोनों बाइक पर सवार होकर शाम के समय सुनसान इलाके से गुजरने वाले लोगों से मारपीट कर लूटपाट करते है। बड़लियास थाना प्रभारी शिवदत्त ने बताया कि 26 मार्च की शाम को उदलियास निवासी रामेश्वर पुत्र धन्नालाल के साथ सुठेपा मार्ग पर दो युवकों ने मारपीट करते हुए 13 हजार रुपए लूट लिए थे। वहीं दूसरे दिन इसी तरह के बाइक सवार रुपए लूट लिए थे। वहीं दूसरे दिन इसी तरह के बाइक सवार युवकों ने सोपुरा में एक युवक से लूटपाट की थी। पुलिस ने आस-पास के मार्गों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर संदिग्धों के फोटो जारी किए है। और उनकी तलाश की जा रही है।