लोकसभा चुनाव, 2024 पर्यवेक्षण कार्य प्रारम्भ, आमजन 01472-294865 एवं 01472-294866 नंबरों पर कर सकते है सम्पर्क

चित्तौड़गढ़, 3 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 21-चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभाओं (मावली-154, वल्लभनगर-155, कपासन-167, बेगूं-168, चित्तौड़गढ़-169, निम्बाहेड़ा-170, बड़ीसादड़ी-171, प्रतापगढ़-172 विधानसभा क्षेत्र) के स्वतंत्र, निष्पक्ष, भय-मुक्त निर्वाचन एवं आदर्श आचार संहिता पालना, कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा की निगरानी इत्यादि कार्यों हेतु सामान्य, पुलिस एवं व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है।

लोकसभा चुनाव, 2024     पर्यवेक्षण कार्य प्रारम्भ, आमजन 01472-294865 एवं 01472-294866 नंबरों पर कर सकते है सम्पर्क

लोकसभा चुनाव, 2024

पर्यवेक्षण कार्य प्रारम्भ, आमजन 01472-294865 एवं 01472-294866 नंबरों पर कर सकते है सम्पर्क

चित्तौड़गढ़, 3 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 21-चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभाओं (मावली-154, वल्लभनगर-155, कपासन-167, बेगूं-168, चित्तौड़गढ़-169, निम्बाहेड़ा-170, बड़ीसादड़ी-171, प्रतापगढ़-172 विधानसभा क्षेत्र) के स्वतंत्र, निष्पक्ष, भय-मुक्त निर्वाचन एवं आदर्श आचार संहिता पालना, कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा की निगरानी इत्यादि कार्यों हेतु सामान्य, पुलिस एवं व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है।

लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक त्रिलोचन माझी आईएएस एवं पुलिस पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार मण्डल आईपीएस 3 अप्रैल से पर्यवेक्षण कार्य प्रारम्भ कर दिया है। व्यय पर्यवेक्षक गण मुकेश राठौड़ आईआरएस एवं निलय बुनकर आईआरएस द्वारा पर्यवेक्षण कार्य प्रारम्भ कर दिया है।

 

सामान्य पर्यवेक्षक त्रिलोचन माझी आईएएस से मोबाइल नं. 7976460573, पुलिस पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार मण्डल आईपीएस से मोबाईल नं. 6376111018, व्यय पर्यवेक्षक मुकेश राठौड़ आईआरएस से मोबाईल नं. 9509106764 एवं निलय बुनकर आईआरएस से मोबाईल नं. 7850013794 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

सभी पर्यवेक्षक गण की आवास व्यवस्था स्थानीय सर्किट हाउस में की गयी है। सर्किट हाउस में ही पर्यवेक्षक कार्यालय भी स्थापित किया गया है। पर्यवेक्षक कार्यालय के दूरभाष नं. 01472-294865 एवं 01472-

294866 है।