लायंस क्लब ने कैरीअर दिवस पर स्कूली बच्चों को किए स्वेटर वितरण

लायंस क्लब ने कैरीअर दिवस पर स्कूली बच्चों को किए स्वेटर वितरण

बालोतरा। लायंस क्लब बालोतरा द्वारा शुक्रवार को शाह जैसमल भीमराज गोलेच्छा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालोतरा में विद्यालय अध्यरत्न बालक-बालिकाओं को कैरीअर दिवस के अवसर पर निःशुल्क स्वेटर वितरण किए गए।

लायंस क्लब बालोतरा के सचिव वैभव मित्तल ने बताया कि इस कड़कड़ाती सर्दी को मद्देनजर रखते हुए स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण का कार्यक्रम लायंस क्लब बालोतरा के सचिव लायन वैभव मित्तल के स्व. पिताजी रोहित कुमार मित्तल की स्मृति में किया गया। जिसके अंतर्गत 60 स्वेटर नि:शुल्क प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा, प्रधानाचार्य गणेश कुमार गोदारा, उपप्राचार्य नारायणराम गेवा उपस्थित थे।

कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे लायंस क्लब के पूर्व प्रांतपाल लायन सुरेश गोयल व पूर्व कैबिनेट मेम्बर लायन अशोक गोयल ने अपने उद्बोधन में विधालय स्टाफ का आभार जताया व विधार्थियों को कैरीअर गाइडेंस दी। इस कार्यक्रम में लायन पुखराज सालेचा, लायन कन्हैयालाल सिंहल, लायन सत्यप्रकाश सिंहल, लायन दत्ताराम खारवाल, लायन अशोक गोयल आदि उपस्थित रहें।