एमसीए बालोतरा के खिलाड़ी प्रजापत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

एमसीए बालोतरा के खिलाड़ी प्रजापत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

बालोतरा। मारवाड़ क्रिकेट अकादमी बालोतरा के खिलाड़ी स्वरूप प्रजापत का एसजीएफआई स्कूल राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। मारवाड़ क्रिकेट अकादमी के सचिव राहुल चारण ने बताया है की स्वरूप प्रजापत सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुदवा में अध्यनरत है और स्कूल के शारीरिक शिक्षक रानूलाल सैन ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया की स्वरूप प्रजापत का चयन बिहार राज्य के पटना सिटी में 16 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय टूर्नामेंट में चयन हुआ है। सैन ने बताया कि पूरे राजस्थान के सभी जिलों से चयनित खिलाड़ियों का कैंप आयोजित किया गया था जिसमें बालोतरा जिले के खिलाड़ी स्वरुप प्रजापत ने राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके परिणाम स्वरुप प्रजापत का राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन हुआ है।

राज्य स्तरीय कैंप चौमू की महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुआ था। वहीं यह कैंप पूर्व रणजी खिलाड़ी व NIS कोच भवेंद्र जाखड़ की देखरेख में आयोजित हुआ। बता दें कि स्वरूप प्रजापत पिछले चार वर्ष से लगातार (डिफ्रेंटली ऐबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया स्पोर्टेड बाय बीसीसीआई) के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इकबाल खान के अंडर टेकिंग में मारवाड़ क्रिकेट अकादमी बालोतरा में प्रशिक्षण ले रहे है। स्वरूप प्रजापत ने अपनी इस बहुत बड़ी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, उनके स्कूल के गुरुजनों व अकादमी के हेड कोच इकबाल खान को दिया है।