कार्रवाई को लेकर पहुंची पंजाब पुलिस के साथ धक्का मुक्की व झड़प

(दिलखुश टाटावत)
देवली। दूनी थाना क्षेत्र के पोल्याडा में रविवार को पंजाब के मोहाली की (एंटी नार्को टास्क फोर्स) और राजस्थान पुलिस एसओजी की टीम ने दबिश दी। इस दौरान कार्रवाई दल को विरोध का सामना भी करना पड़ा और परस्पर झड़प हो गई। जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस की टीम एक पुराने मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने के लिए पोल्याडा में समाज विशेष की बस्ती में पहुंची थी। यहां सादा वर्दी में आए पुलिसकर्मियों को ग्रामीण पहचान नहीं पाए। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। स्थिति बिगड़ने पर एसओजी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद ग्रामीणों और पंजाब पुलिस के बीच पथराव शुरू हो गया।
सूचना मिलने पर देवली पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह जाट, दूनी थाना प्रभारी हेमंत जनागल, देवली थाना प्रभारी दौलत राम और घाड़ थाना प्रभारी हरिराम समेत सर्कल का जाप्ता मौके पर पहुंचा। सभी को पोल्याडा चौकी ले जाया गया। पोल्याडा गांव की कंजर बस्ती के कुछ लोग नकली सोना और अफीम के नाम पर ठगी करते हैं। इसी शिकायत पर पंजाब पुलिस वहां पहुंची थी। ग्रामीण महिलाओं और बच्चों ने बताया कि 10-15 लोग सादा वर्दी में आए थे। उन्होंने आते ही सभी के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों के साथ भी मारपीट की गई। घरों के गेट व खिड़कियों पर भी डंडे मारे गए।
सूचना पर एडिशनल एसपी मालपुरा मोटाराम बेनीवाल भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक टोंक राजेश कुमार मीणा के अनुसार पुलिस किसी पुराने धोखाधड़ी के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने पोल्याड़ा आई थी। इस दौरान बस्ती में ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट कर दी। इसे लेकर पंजाब पुलिस ने रिपोर्ट दी है, ऐसी जानकारी सामने आई है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त झड़प के बीच हवाई फायरिंग की गई। लेकिन इसके फिलहाल प्रमाण नहीं मिले हैं।