तीन किलो अवैध अफीम के साथ एक गिरफ्तार। चंदेरिया पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही।

चित्तौड़गढ़, 12 मार्च। जिले की चंदेरिया थाना पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान 3 किलो 90 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफतार किया हैं।

तीन किलो अवैध अफीम के साथ एक गिरफ्तार।

चंदेरिया पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही।

चित्तौड़गढ़, 12 मार्च। जिले की चंदेरिया थाना पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान 3 किलो 90 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफतार किया हैं।

      पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, वांछित अपराधियों की गिरफतारी के अनुक्रम में चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी परबत सिह, डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ सचिन शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी चंदेरिया धर्मराज मीना उप निरीक्षक व पुलिस जाप्ता एएसआई महेन्द्र सिंह, हैड कानि. नत्थुराम, कानि. नारायणराम, मूलाराम व बहादुर सिंह द्वारा सोमवार को थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। गश्त के दौराने माल की चौगावडी रोड, हाईवे पुलिया के पास चंदेरिया रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकवा कर तलाशी ली गई तो, उसके पास 03 किलो 90 ग्राम अवैध अफीम मिली। उक्त अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी सालेरा थाना गंगरार जिला चितौडगढ निवासी 34 वर्षीय नारायण लाल पुत्र परथु जाट को गिरफतार किया गया। उक्त कार्यवाही मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।