राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर ओझा परिवार ने ठाकुर जी के चढ़ाएँ चाँदी के बर्तन

चित्तौड़गढ ! 500 वर्षों के अथक प्रयासों के पश्चात 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में मोदी जी के सार्थक प्रयासों से हमारे प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामजी की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर स्वर्गीय श्री दलीचंद जी ओझा निवासी भोपलाई तहसील राशमी के संस्कारवान सुपुत्र भगवती लाल ओझा और भोले शंकर ओझा के द्वारा गाँव में ठाकुर जी के मंदिर पर 1 किलो 350 ग्राम चाँदी भेंट स्वरूप चढ़ाई गई ।  जिसमे चाँदी के आभूषण में दो गाएँ , ठाकुर जी के लिए एक बाँसुरी , एक लोटा , एक कटोरी , एक थाली , चरणामृत , चँवर , कटार और ढाल आदि शामिल है। 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर ओझा परिवार ने ठाकुर जी के चढ़ाएँ चाँदी के बर्तन

चित्तौड़गढ ! 500 वर्षों के अथक प्रयासों के पश्चात 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में मोदी जी के सार्थक प्रयासों से हमारे प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामजी की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर स्वर्गीय श्री दलीचंद जी ओझा निवासी भोपलाई तहसील राशमी के संस्कारवान सुपुत्र भगवती लाल ओझा और भोले शंकर ओझा के द्वारा गाँव में ठाकुर जी के मंदिर पर 1 किलो 350 ग्राम चाँदी भेंट स्वरूप चढ़ाई गई ।

 जिसमे चाँदी के आभूषण में दो गाएँ , ठाकुर जी के लिए एक बाँसुरी , एक लोटा , एक कटोरी , एक थाली , चरणामृत , चँवर , कटार और ढाल आदि शामिल है।

इस कार्यक्रम में स्नेह भोज का आयोजन भी रखा गया । जिसमें सुखवाल समाज के गणमान्य पदाधिकारीगण चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष मनोज सुखवाल , जिला अध्यक्ष विष्णु ओझा ,भूत पूर्व मातृकुंडियाअध्यक्ष हरिशंकर अखिल भारतीय सिखवाल ब्राह्मण महासभा पुष्कर की राष्ट्रीय महिला कार्यकारी अध्यक्षा इंदिरा सुखवाल , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील सुखवाल पारलिया , राजनारायण पुरोहित,भगवान लाल  (ओझा), गौतम (पांडिया) , किशन जी (बनाकिया) , सत्यनारायण  (राशमी) , कन्हैया लाल जी ,घनश्याम व्यास,प्रेम शंकर ,किशन ओझा,बालू जोशी, प्रेमशंकर जी सुखवाल , राजु तिवाड़ी , देवकिशन  ओझा,सुरेश , कन्हैया लाल पुरोहित , रामनारायण , लक्ष्मीनारायण  जोशी, , प्रमिला सुखवाल ,कविता व्यास, कल्पना पुरोहित, पुष्पा, राधा देवी ब्रजलता सुखवाल , टीना देवी , अंकिता सुखवाल तथा कई समाज बंधु , मातृशक्ति तथा युवा उपस्थित रहें।