प्रतापगढ़* एसीबी की कार्रवाई : *कनिष्ठ अभियंता
प्रतापगढ़* जिले में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक को किया गिरफ्तार समग्र शिक्षा अभियान ब्लॉक अरनोद में स्कूल में लेबोरेट्री निर्माण कार्य के कुल 82 लाख रूपये के फ़ाइनल बिल को पास करने के एवज में मांगी थी रिश्वत

प्रतापगढ़* एसीबी की कार्रवाई : *कनिष्ठ अभियंता गिरफ्तार
प्रतापगढ़* जिले में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक को किया गिरफ्तार
समग्र शिक्षा अभियान ब्लॉक अरनोद में स्कूल में लेबोरेट्री निर्माण कार्य के कुल 82 लाख रूपये के फ़ाइनल बिल को पास करने के एवज में मांगी थी रिश्वत
*शहर के कृषि उपज मंडी के पीछे समग्र शिक्षा अभियान ब्लॉक अरनोद के प्रतापगढ़ कार्यालय पर फरयादी से 1 लाख 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते आरोपी आशुतोष सुथार रंगे हाथों गिरफ्तार किया।*
*आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी*
*पहले भी 50 हजार की ले चुका है रिश्वत, दूसरी बार में धराया*
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की चितौड़गढ़ टीम द्वारा कार्रवाई।