पुलिसकर्मी बनकर कार में लिफ्ट दी, फिर 51 हजार की ठगी फर्जी नंबर प्लेट वाली कार में आए थे तीन बदमाश
चित्तौड़गढ़. सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार अपराहन पुलिसकर्मी बनकर तीन महिलाओं को कार में लिफ्ट देकर 51 हजार रुपए की ठगी का एक मामला सामने आया है। सदर थाना प्रभारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि कपासन के धमाणा गांव निवासी महिला दिलखुश हेड़ा ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थिया सहित शारदा पत्नी पंकज हेड़ा तथा हेमलता पत्नी दिलीप हेड़ा का ससुराल धमाणा गांव है
पुलिसकर्मी बनकर कार में लिफ्ट दी, फिर 51 हजार की ठगी
फर्जी नंबर प्लेट वाली कार में आए थे तीन बदमाश
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़. सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार अपराहन पुलिसकर्मी बनकर तीन महिलाओं को कार में लिफ्ट देकर 51 हजार रुपए की ठगी का एक मामला सामने आया है। सदर थाना प्रभारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि कपासन के धमाणा गांव निवासी महिला दिलखुश हेड़ा ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थिया सहित शारदा पत्नी पंकज हेड़ा तथा हेमलता पत्नी दिलीप हेड़ा का ससुराल धमाणा गांव है। गांव में मकान का काम चल रहा है, इसलिए परिवार गुजरात से यहां आया हुआ है। मंगलवार दोपहर तीनों महिलाएं जिक कॉलोनी में अपनी , रिश्तेदार अनामिका के यहां आई थी और कुछ देर अनामिका के घर रूकने के बाद अनामिका के साथ तीनों जिंक कॉलोनी के गेट पर आ गई और कपासन जाने के लिए बस का इंतजार करने लगी। इसी दौरान वहां बाइक पर आया एक युवक ने भीलवाड़ा की तरफ जाने वाली बस का मार्ग पूछा। मैंने उसी जगह बस रुकने बात कही। इस दौरान बदमाश युवक ने पता लगा लिया हमें कहां जाना है और उसे युवक ने इसकी जानकारी अपने दो साथियों को दी। कुछ ही देर में उसके दो बदमाश साथी भी कर लेकर आ गए और उन्होंने कपासन जाने वाले मार्ग के बारे में पूछा तथा उसने महिलाओ को कपासन तक कार में लिफ्ट देने की बात कही। महिलाओं के मना पर एक ने कहा कि वह पुलिसकर्मी है और उन्हें कोई खतरा नहीं है
युवक की बातों से वहां मौजूद अनामिका को शक हो गया। उसने बदमाश से पुलिस के आईडी कार्ड के बारे में पूछा पर बदमाशों ने उसे बातों में उलझा दिया। इस दौरान पहले से ही खड़े युवक ने भी कार सवार बदमाशों से कहा कि उसे भी आगे तक छोड़ देना। झांसे में आकर तीनों महिलाएं भी कपासन जाने के लिए कार में बैठ गई। इस पर वह उनकी बातों में आ गई और कार में बैठ गई
और फिर रास्ते में उन महिलाओं को अपनी बातों में उलझा कर कहा कि
आगे पुलिस चेकिंग होने की बात कही और को कहा। इस पर रेकी करने वाले युवक ने खुद की जेब से पांच हजार रुपए व गले में पहनी सोने की चेन लिफाफे में रख दी। महिलाएं इस मिलीभगत को समझ नहीं पाई। इनमें से एक महिला ने 48 हजार व दूसरी ने 3 हज़ार रुपए निकालकर दे दिए। सब भों ने यह राशि एक लिफाफे में रख दी । कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने पुलिस चैकिंग की बात कहने महिलाओं को कार से कहकर महिला एक पैदल आने को कहा। दो महिलाएं कार से उतर गई पर तीसरी उतरने मैं हो रही देरी को देख एक बदमाश ने पिछे से धक्का देकर उतार दिया और कार लेकर फरार हो गए
पुलिस कर रही है मामले की जांच , इस दौरान इन महिलाओं की रिश्तेदार अनामिका को शक हुआ तो उसने कार का नंबर का फोटो भी ले लिया था लेकिन पुलिस ने बताया कि वह नंबर भी फर्जी निकले
#निहाल दैनिक समाचार पत्र