शहर के वार्ड नंबर 56 शिव शक्ति नगर वार्ड नंबर 57 भोई खैडा वासियो ने सोपा विधायक आक्यां वह नगर विकास न्यास चितौडगड को सोपा ज्ञापन
पार्षद बाल किशन भोई एंव पार्षद रेशमा कहार के नेतृत्व मे ग्रामवासी विधायक महोदय चन्द्रभाॅन सिंह आक्या को ज्ञापन सौंपाकर बताया कि पिछले तीन महीनो से संगम महादेव रोड का काम बंद है उसे uit द्वारा पुन: चालू कराया जाये एंव दोनो वार्ड की विभिन्न 9 सडको को भी टेंडर निकालकर कार्य करवाया जाये

शहर के वार्ड नंबर 56 शिव शक्ति नगर वार्ड नंबर 57 भोई खैडा वासियो ने सोपा विधायक आक्यां वह नगर विकास न्यास चितौडगड को सोपा ज्ञापन
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
पार्षद बाल किशन भोई एंव पार्षद रेशमा कहार के नेतृत्व मे ग्रामवासी विधायक महोदय चन्द्रभाॅन सिंह आक्या को ज्ञापन सौंपाकर बताया कि पिछले तीन महीनो से संगम महादेव रोड का काम बंद है उसे uit द्वारा पुन: चालू कराया जाये एंव दोनो वार्ड की विभिन्न 9 सडको को भी टेंडर निकालकर कार्य करवाया जाये
विधायक महोदय चन्द्रभाॅन सिंह ने uit के अधिकारयो को फोन पर बंद पडे रोड का कार्य शुरू करने एंव नये रोड के टेंडर लगवाने के निर्देश दिये सभी ग्रामवासी नगर विकास न्यास चितौडगड पहुंचकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन हजारेशवर महादेव पुलिया निर्माण करवाने के लिए नदी मे भरे पानी को खाली करवाने के लिए भोई खैडा ऐनिकट को तोडा गया उसे पुन: ठीक करवाने को लेकर ज्ञापन सोपा गया विधायक महोदय चन्द्रभाॅन सिंह आक्या वे नगर विकास न्यास के अधिकारियो टूटे ऐनिकट ठीक करवाने रोड का काम पुन: जल्दी चालू करवाने रोड के नये टेंडर लगवाने एंव दोनो वार्डो की विभिन्न समस्याओ के जल्दी निस्तारण का आश्वासन दिया ज्ञापन में गणेश भोई गोपाल भोई नंद लाल भोई कालु भोई बाबू लाल भोई पीरू भोई रतन भोई नारायण भोई बदरी लाल भोई भगवान भोई पुरण भोई रमेश भोई गणेश पोरीवार आदी बडी संख्या मे ग्रामवासी मौजूद रहे