विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में बना रहे आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड, मिलेगा 5 लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा लाभ

चित्तौड़गढ़ 22 दिसंबर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों के आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड बनाए जाने हेतु ई केवाईसी पहचान का कार्य विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे शिविरों में आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड बनाए जा रहे हैं।

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में बना रहे आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड, मिलेगा 5 लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा लाभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में बना रहे आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड, मिलेगा 5 लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा लाभ

संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़ 22 दिसंबर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों के आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड बनाए जाने हेतु ई केवाईसी पहचान का कार्य विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे शिविरों में आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड बनाए जा रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया की जिले में कुल 6 लाख 43 हजार 622 व्यक्तियों का आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड हेतु ई केवाईसी किया जाना था जिसमे से लगभग 3 लाख 5 हजार व्यक्तियों का ई केवाईसी का कार्य पूर्ण कर लिया है एवम् शेष समस्त लाभार्थियों के ई केवाईसी करने हेतु ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों के साथ-साथ आशा, एएनएम के द्वारा SECC -2011 सूची के प्रत्येक सदस्यों के घर-घर जाकर किया जा रहा है ।

घर बैठे करे स्वयं ई केवाईसी और आयुष्मान कार्ड करे डाउनलोड

चिरंजीवी जिला समन्वयक डॉ.मुनेश कुमार बैरवा ने बताया की SECC-2011 सूची के प्रत्येक सदस्य अब घर बैठे अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान एप्लीकेशन डाउनलोड करके स्वयं का और अपने परिवार के सदस्यों का ई केवाईसी करआयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

इसकी प्रक्रिया जानने के लिए आपको नीचे दिए लिंक के माध्यम से वीडियो डाउनलोड करके इसकी सहायता ले सकते है।

https://youtu.be/FPURyFO_Yvs?si=NmTYQcWpkOv4GvjZ

आयुष्मान कार्ड के लाभ

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को निशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ मुहैया करवाना है ।

इसके तहत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा एवं योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारक आयुष्मान भारत के तहत सूचीबद्ध समस्त निजी एवं सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज प्राप्त कर सकते हैं।