24 दिसंबर नीमच चलो सीपीएस समाप्त करो..
सीपीएस पद्धति हमने कभी भी नहीं मांगा तो सीपीएस पद्धति को समाप्त खेत में खड़ी अफीम फसल को लुनी चिरनी का आदेश किया जाए.. हमने 2008 में 1997-98 के अफीम पट्टे के लिए आंदोलन शुरू किया।
24 दिसंबर नीमच चलो सीपीएस समाप्त करो..
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
सीपीएस पद्धति हमने कभी भी नहीं मांगा तो सीपीएस पद्धति को समाप्त खेत में खड़ी अफीम फसल को लुनी चिरनी का आदेश किया जाए..
हमने 2008 में 1997-98 के अफीम पट्टे के लिए आंदोलन शुरू किया।
.*.. कुछ अफीम पट्टे मिले...*
..**..कुछ अफीम पट्टे मिलने के भी* *शेष है*....*
*हमने कभी भी सीपीएस नहीं मांगा*
और कोई भी किसान सीपीएस मांगता है तो वह अपने खुद के लिए सीपीएस मांगे हम किसानों का कोई भी ठेकेदार नहीं.
..
*24 दिसंबर नीमच चलो सीपीएस समाप्त करो...*
*बोलेगा इंडिया तो ही बढ़ेगा इंडिया...* *तीन काले कानून कृषि कानून किसानों ने भारत सरकार को झुकाकर काले कानून वापस रद्द करवा दिए.....* तो अफीम खेती में सीपीएस असंवैधानिक तरीके से थोपी गई इसको समाप्त किया जाए 24-11-2013 को चित्तौड़ की धरती पर हम धरना दे रहे किसान व किसान पुत्रों को स्वयं प्रधानमंत्री महोदय ने परंपरागत अफीम खेती के अफीम अफीम पट्टे बहाली आश्वासन दिया था दूसरी बात अफीम खेती मेक इन इंडिया का मजबूत आधार भी है
जीपीएस पद्धति कंपनी राज बंद हो।
सरकार यदि सीपीएस पद्धति देना ही चाहती है तो उन किसानों को सीपीएस पद्धति के पट्टे दे जिन किसानों के परिजनों ने जीवन में कभी भी अफीम की खेती नहीं की है।
अफीम खेती कर चुके सभी किसानों को लुनी चिरनी के अपने पट्टे ही दिया जाए।
कृषि मंडी नीमच पोस्ता दाना टीन शेड के नीचे समय 1 बजे से 3 बजे सिर्फ 2 घंटे का अमूल्य कीमती समय अवश्य निकले
अभी वर्तमान में खेत में खड़ी सीपीएस फसल को लुने चीरने का आदेश जल्दी से जल्दी मिल सके...
भारत में ..प्रजातंत्र है प्रजातंत्र प्रजातंत्र में किसानों पर किसी भी प्रकार से जबरदस्ती कोई भी नीति थोपी नहीं जाए
सादर
मांगीलाल मेघवाल बिलोट किसान पुत्र शिक्षक संरक्षक भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश