उपखंड अधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक ने मोती सागर बाँध का जायजा लिया

उपखंड अधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक ने मोती सागर बाँध का जायजा लिया

(दिलखुश टाटावत)
देवली। उपखंड अधिकारी रुबी अंसार व पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह जाट ने देवली उपखंड क्षेत्र के मोती सागर बांध धुँवाकला जायजा लिया और व्यवस्थाओं का मौका देखा इस दौरान तहसीलदार नगरफोर्ट नायब तहसीलदार धुँवाकला मेघा गुप्ता एवं सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता उपस्थित रहे उपखंड अधिकारी अंसार ने वर्तमान में चल रहे पानी के बहाव को देखते हुए बांध पर जाली लगे तक पर्यटकों की आवाजाही बंद करने हेतु निर्देश प्रदान किए साथ ही वहां उपस्थित आमजन को बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील की उसके पश्चात धुँवाकला में स्थित धन्ना भगत पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।