नोएडा को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, भंगेल एलिवेटेड रोड अगले महीने से जनता के लिए होगी शुरू

अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस पर लाइटिंग और एंट्री-एग्जिट वाले रास्तों पर सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया जाएगा।

नोएडा को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, भंगेल एलिवेटेड रोड अगले महीने से जनता के लिए होगी शुरू

नोएडा, संवाददाता।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। दादरी-सूरजपुर-छलेरा रोड पर बन रही इस बहुप्रतीक्षित सड़क पर बिटुमिन बिछाने का कार्य सोमवार को पूरा कर लिया गया है। नोएडा अथॉरिटी ने जानकारी दी है कि यह रोड अगले महीने तक पूरी तरह से चालू कर दी जाएगी।

???? 608 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है सड़क

इस परियोजना की कुल लागत 608 करोड़ रुपये है। इसका निर्माण नोएडा सेक्टर-41 स्थित आगाहपुर से लेकर सेक्टर-93 फेज-2 के पास तक किया गया है। अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि अब सड़क पर लाइटिंग, एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर कर्व पर कवरिंग सीट लगाई जाएगी।

⏳ ढाई साल की देरी के बाद अब बनकर तैयार

गौरतलब है कि भंगेल एलिवेटेड रोड का कार्य जून 2020 में शुरू हुआ था और इसे दिसंबर 2022 तक पूरा किया जाना था, लेकिन तकनीकी और प्रशासनिक अड़चनों के चलते इस प्रोजेक्ट में करीब ढाई साल की देरी हुई। अब जबकि निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, लोगों में उम्मीद जागी है कि जल्द ही उन्हें जाम से निजात मिलेगी।

???? जाम से मिलेगी राहत, ट्रैफिक का दबाव होगा कम

यह एलिवेटेड रोड नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का दबाव कम करेगी, जिससे विशेषकर महामाया फ्लाईओवर, चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी और कालिंदी कुंज जैसे प्रमुख ट्रैफिक पॉइंट्स पर राहत मिलेगी। रोड के ऊपर दो-दो लूप बनाए जा रहे हैं जिससे वाहन आसानी से चढ़-उतर सकें। वहीं, नीचे की सड़क का निर्माण कार्य एलिवेटेड रोड के शुरू होने के बाद शुरू किया जाएगा, जिसकी अनुमानित अवधि छह महीने है।


???? भंगेल एलिवेटेड रोड से क्या होंगे फायदे:

  • सूरजपुर और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों तक सुगम पहुंच

  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक कम होगा

  • महामाया फ्लाईओवर पर जाम से राहत

  • यात्रा समय में कमी, ईंधन की बचत

  • दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा इंतजाम


????️ नोएडा अथॉरिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,

“हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि तय समय पर सड़क को जनता के लिए खोल दिया जाए। अब कोई बड़ी तकनीकी बाधा नहीं बची है।”


???? भंगेल एलिवेटेड रोड के शुरू होने के बाद नोएडा के ट्रैफिक नक्शे में एक बड़ा बदलाव आएगा और शहरवासियों को राहत की सांस मिलेगी।