ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोकसभा में चर्चा का दूसरा दिन, आज शाम 6 बजे PM मोदी देंगे जवाब

'ऑपरेशन सिंदूर' पर लोकसभा में चर्चा का दूसरा दिन है। आज शाम 6 बजे प्रधानमंत्री मोदी चर्चा का जवाब देंगे। बता दें कि चर्चा के दौरान विपक्ष ने सरकार पर तथ्यों से बचने का आरोप लगाया है।

ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोकसभा में चर्चा का दूसरा दिन, आज शाम 6 बजे PM मोदी देंगे जवाब

नई दिल्ली, संसद संवाददाता।
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर चल रही बहस का आज दूसरा दिन है, और संसद में सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। आज की सबसे अहम बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे खुद इस चर्चा का जवाब देंगे, जिस पर देश भर की निगाहें टिकी हैं।

इससे पहले चर्चा के दौरान विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, विशेष रूप से तथ्यों से बचने और पारदर्शिता की कमी को लेकर सवाल उठाए। कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके और आम आदमी पार्टी समेत कई दलों ने ऑपरेशन की समयसीमा, रणनीति और उसमें हुई कथित खामियों को लेकर तीखी आलोचना की।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,

"सरकार सिर्फ भावनात्मक बयान दे रही है, लेकिन तथ्यात्मक जानकारी से परहेज कर रही है। संसद को यह जानने का अधिकार है कि ऑपरेशन में क्या रणनीति अपनाई गई, किस स्तर पर चूक हुई और आगे की तैयारी क्या है।"

वहीं, सरकारी पक्ष ने विपक्ष के आरोपों को राजनीति प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि,

"ऑपरेशन सिंदूर भारत की सुरक्षा और संप्रभुता का मामला है, जिसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।"

???? क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना द्वारा हाल ही में अंजाम दिया गया एक गुप्त और रणनीतिक सैन्य अभियान है, जिसके तहत सीमा पार से हो रही घुसपैठ, आतंकी नेटवर्क और आंतरिक खतरों को निष्क्रिय किया गया। हालांकि ऑपरेशन से जुड़ी तमाम जानकारियां गोपनीय रखी गई हैं, जिससे विपक्ष पारदर्शिता पर सवाल उठा रहा है।


???? मुख्य बिंदु:

  • ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा का दूसरा दिन

  • विपक्ष ने सरकार पर तथ्यों से बचने का लगाया आरोप

  • शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे संसद में जवाब

  • देश भर में इस जवाब का राजनीतिक और सामरिक दृष्टि से इंतजार