एक देश एक चुनाव देश हित में है सभी को इसका समर्थन करना चाहिए - पटेल

एक देश एक चुनाव देश हित में है सभी को इसका समर्थन करना चाहिए - पटेल

छोटीसादड़ी :- निहाल दैनिक समाचार संवादाता - एक देश एक चुनाव देश की प्रगति में सहायक है यह देश को मजबूती प्रदान करेगा वहीं हजारों करोड़ जो अलग अलग चुनाव कराने पर खर्च हो रहे हैं उनकी बचत होगी, समय की भी बचत होगी और देश का विकास तेजी से होगा इसी को लेकर देश भर में सामाजिक कार्यकर्ता एक देश एक चुनाव का समर्थन कर रहे हैं प्रतापगढ़ जिले में भी एक देश एक चुनाव अभियान किसान नेता सोहनलाल आंजना द्वारा चलाए जा रहा है यह तेजी से गांव-गांव ढाणी ढाणी पहुंच रहा है किसान और आम आदमी इसका समर्थन कर रहा है यह वास्तव में देश हित में है और हम भी इसका समर्थन करते हैं राजस्थान सरकार के कानून एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल के प्रतापगढ़ जिले में सामाजिक कार्यक्रम में आने के दौरान गोमाना गांव में किसानों के बीच खड़े होकर इस अभियान की बात कही उन्होंने यह भी कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर यह देश हित में है। इस दौरान साथ में सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी,धनराज शर्मा,श्याम सुंदर अग्रवाल,रामलाल आंजना,कन्हैयालाल पाटीदार,राज कुमार जनवा,कुशल जनवा,विशाल राव मराठा,दशरथ जनवा,विक्रम आंजना,धनराज कुमावत सहित कई किसान उपस्थित थे।