साइबर अपराध से कैसे बचें, उपाय बता वरिष्ठों को किया सावचेत।

शंभूपुरा।चित्तोड़गढ़ शहर के विद्वतजनों को एक शशक्त प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने वाली संस्थान वरिष्ठ नागरिक मंच समय समय पर अपने सदस्यगणों व जनचेतना के मुद्दों पर चर्चा व परिचर्चा का आयोजन करता रहता है इसी कड़ी में मंच मुख्यालय पर शुक्रवार को आयोजित मासिक सभा मे साइबर अपराध से बचने हेतु आवश्यक सावधानियां व सुरक्षा के तरीकों पर जानकारी प्रदान की गई। 

साइबर अपराध से कैसे बचें, उपाय बता वरिष्ठों को किया सावचेत।

साइबर अपराध से कैसे बचें, उपाय बता वरिष्ठों को किया सावचेत।

संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 

शंभूपुरा।चित्तोड़गढ़ शहर के विद्वतजनों को एक शशक्त प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने वाली संस्थान वरिष्ठ नागरिक मंच समय समय पर अपने सदस्यगणों व जनचेतना के मुद्दों पर चर्चा व परिचर्चा का आयोजन करता रहता है इसी कड़ी में मंच मुख्यालय पर शुक्रवार को आयोजित मासिक सभा मे साइबर अपराध से बचने हेतु आवश्यक सावधानियां व सुरक्षा के तरीकों पर जानकारी प्रदान की गई। 

   मुख्य वक्ता के रूप में हेल्पेज इंडिया जयपुर के साइबर विशेषज्ञ मुकेश कुमार यादव ने इस विषय पर उपस्थित वरिष्ठों को विस्तृत जानकारी प्रदान की व बताया कि साइबर अपराध से बचने हेतु मजबूत पासवर्ड बनाना, ऑनलाइन बैंकिंग से सम्बंधित प्रक्रिया,उपयोगी बिलो के ऑनलाइन भुगतान हेतु नियम, डिवाइस सुरक्षा,ऑनलाइन घोटालो का पता लागाने, वाट्सएप्प पर सुरक्षित रहना, ऑनलाइन कैब बुक करने पर बरतने वाली साबधानियाँ, मोबाइल लोक रखने सहित अन्य कई प्रकार की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी।

    मंच महासचिव राधेश्याम आमेरिया ने इस सभा को बहुउपयोगी बताते हुवे मंच की और से जयपुर से आई हेल्पेज इंडिया टीम का स्वागत किया व इनके द्वारा वरिष्ठों के लिए किये जा रहे इस प्रकार के आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की व मंच की और से इस प्रकार के आयोजन को आगे बढ़ाने की बात की ताकि वरिष्ठों को साइबर ठगी से बचाया जा सके। 

    सभा की शुरुआत मंच की परम्परानुसार सर्वधर्म प्रार्थना से की गई वही सभा को अमरकंठ उपाध्याय,रमेश मयंक,इंद्रकुमार गोयल,संरक्षक भगवत सिंह तंवर, मदनलाल सरूपरिया,मुकेश श्रीवास्तव, डॉ योगेश जानी, कमला शंकर मौड़,एस एन काबरा ने भी विषयानुसार व काव्य रूप में संबोधित किया व आगामी चिकित्सा शिविर की जानकारी दी वही अध्यक्षीय उद्बोधन राष्ट्रपति पदक प्राप्त एच एस राठी ने दिया।

  सभा मे वक्ताओं के अलावा 

अमर सिंह मेहता,मनवीर सिंह, कंवरलाल भट्ट, कैलाश काबरा, राधेश्याम गुप्ता, मानक चंद, अंबालाल श्रीमाल, चंद्रकिशोर व्यास, बंसीदास वैष्णव ,राजेंद्र व्यास, कैलाश शर्मा, श्याम वैष्णव महेश बसेर, बद्रीलाल सोनी, मीरा स्वर्णकार, बालमुकुंद जोशी, दयालचंद कोठारी, शांतिलाल नागोरी, ओम प्रकाश आमेंरिया, सुरेश जैन राकेश गुप्ता, कृष्ण दास महंत, रमेश चंद्र चाष्टा, उमाशंकर भगवती, टप्पू भाई भट्ट, कन्हैयालाल नाराणीवाल सहित कई वरिष्ठ जन उपस्थित थे ,वही मंच से जुड़े नए सदस्य कंवरलाल भट्ट व राजेन्द्र प्रसाद का स्वागत किया गया। 

   सभा के अंत में मंच सदस्य भगवतीलाल ढीलीवाल की धर्मपत्नी प्रेमलता के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त की गई तथा धन्यवाद प्रस्ताव मीरा स्वर्णकार ने दिया तथा राष्ट्रगान के साथ सभा समाप्त की घोषणा की गई।