जिला प्रशासन ने आमजन से बांधों, नदी-नालों, तालाबों एवं एनिकटों से दूर रहने की अपील

(दिलखुश टाटावत)
देवली। जिला प्रशासन ने टोंक जिले के आमजन से जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है। जिले में 28 जुलाई तक वार्षिक औसत वर्षा 654.94 एमएम के मुकाबले में 673.62 एमएम बारिश हो चुकी है, जो कि 102.85 प्रतिशत है। साथ ही, जिले में लगभग सभी छोटे-बड़े बांध शत प्रतिशत भर चुके है। बीसलपुर बांध में भी लगातार पानी आवक होने एवं 6 गेटो के खोले जाने से बनास नदी में पानी का बहाव बहुत तेज है। इस परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने बनास नदी के बहाव क्षेत्र एवं अन्य नदी-नालों, तालाबों, छोटे-बड़े बांधों एवं एनिकटों से नागरिकों, मछुआरों, पशुपालकों तथा पर्यटकों को दूर रहने की अपील की है। साथ ही, सुरक्षात्मक उपाय के लिए आमजन जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट टोंक के दूरभाष नंबर 01432-245035 एवं टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते है।