सात समंदर पार से आए थे वोट डालने कालू बाबा बोले - लोकतंत्र में वोट ही सबसे बड़ा मन्त्र।

राजस्थान अजमेर : राजस्थान चुनाव के समय एक अनोखा कप्पल सुमित डोल्या इजराइली पत्नी के साथ वोट डालने आए थे।

सात समंदर पार से आए थे वोट डालने  कालू बाबा बोले - लोकतंत्र में वोट ही सबसे बड़ा मन्त्र।

सात समंदर पार से आए थे वोट डालने

कालू बाबा बोले - लोकतंत्र में वोट ही सबसे बड़ा मन्त्र।

रिपोर्ट - रविंद्र आर्य

राजस्थान अजमेर : राजस्थान चुनाव के समय एक अनोखा कप्पल सुमित डोल्या इजराइली पत्नी के साथ वोट डालने आए थे।

उनके अलावा 2.50 से 3 लाख रुपए ख़र्च करके मतदान के लिए विदेश से पहुँचे थे, 50 से ज्यादा शहर के युवा

 मतदान के महत्व का अंदाजा आप इससे लगा सकते है कि लोग लाखों रुपए ख़र्च कर विदेश से वोट करने के लिए राजस्थान के अजमेर - पुष्कर पहुँचे थे। दुबई, साउथ व वेस्ट अफ्रीका, इजराइल, बहरीन सहित कई अन्य देशों में नौकरीपेशा व व्यवसाय करने वाले इन लोगों मे से ज्यादा ऐसे थे जो दीपावली त्यौहार परिवार के साथ मनाने ओर मतदान करने के उद्देश्य से यहाँ आए थे। कुछ के साथ उनका परिवार भी आया था, तो ख़र्च मे भी दुगना हो गया था।

बोले - "लोकतंत्र में वोट ही सबसे बड़ा मन्त्र"

इजराइल मे भारतीय मूल अजमेर - पुष्कर के सुमित इजराइल मे एक प्रसिद्ध रेस्तरा चालते है, जो भारतीय व्यंजन के अलावा विदेशी व्यंजन बनाने मे माहिर है, जिनका रेस्टोरेंट इजराइल के बॉर्डर लेबनान ओर सीरिया बॉर्डर के बीच मे है, गाजा - पट्टी युद्ध के समय भी सुमित अपना रेस्तरा बिना भयभीत के संचालित कर इजराइल की सेना मे अपना योगदान कों भारतीय व्यंजन की सेवा मे व्यस्त थे।

इजराइल मे वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मे "कालू बाबा" के नाम से प्रसिद्ध है इनको इजराइल की मीडिया मे खूब सुखियाँ बटोरेने मे ज्यादा वक्त नहीं लगा।

रविंद्र आर्य

लेखक