श्री चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर में खाटू श्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन।

शंभूपुरा। सेंती स्थित श्री चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर में खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया

श्री चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर में खाटू श्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन।

श्री चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर में खाटू श्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन।

संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 


शंभूपुरा। सेंती स्थित श्री चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर में खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया

जिसमें भजन प्रवाहक तृप्ति लड्ढा लुधियाना हरियाणा ने तू जाने तेरा, तेरा काम जाने एवं सांवरिया सेठ दे दे, मंडफिया बारे दे दे भरो है भंडार भजन पर भक्तों ने जमकर झूम उठे एवं महेश परमार जयपुर से भजनों की प्रस्तुति दी जिसमें मांयण थारो वो पूत कटे, एकलिंग दी दीवार फटे वो महाराणा प्रताप कटे, वो महाराणा प्रताप कटे जैसे भजनों पर भक्तजनों की तालियां पूरे पंडाल में बजती रही, भजनों की प्रस्तुति पर श्रोता झूम-झूम के नाचे भजन संध्या का आनंद मय आयोजन हुआ।
सांवरिया सेठ मित्र मंडल सदस्य एस के मोड़, आशीष उपाध्याय, विजय माली, हरिओम सिंह परमार, सुरेश जोशी, एन एस टांक आदि मौजूद थे।