क्षत्रिय लोधा समाज विकास समिति चित्तौड़ गढ़ द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में 70 प्रतिभाओं को सम्मानित किया
चित्तौड़ गढ़ 15नवम्बर : *क्षत्रिय लोधा समाज विकास समिति द्वारा सावलिया हॉस्पिटल के सामने चित्र गुप्त धर्म राज मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ जिसमे कार्य क्रम के मुख्य अतिथि प्रांतिय उपाध्यक्ष शिव लाल लोधा रहे
क्षत्रिय लोधा समाज विकास समिति चित्तौड़ गढ़ द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में 70 प्रतिभाओं को सम्मानित किया
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़ गढ़ 15नवम्बर : *क्षत्रिय लोधा समाज विकास समिति द्वारा सावलिया हॉस्पिटल के सामने चित्र गुप्त धर्म राज मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ जिसमे कार्य क्रम के मुख्य अतिथि प्रांतिय उपाध्यक्ष शिव लाल लोधा रहे कार्यकर्म की सरुआत जिला अध्यक्ष भगवान लोधा, वह जिला उपाध्यक्ष देवीलाल लोधा आदि ने मां सरस्वती को माला पहना के वह दीपक प्रज्वलित कर सरूआत की मंच संचालन प्रांतीय प्रचार मंत्री शिव प्रकाश लोधा ने किया इस बीच चित्तौड़ जिले से 70 प्रतिभाओं को मोमेतो वह डायरी माला पहना के सम्मानित किया जो10वी, 12वी में 60प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले को वह खेल कूद में जिला स्तरीय राज्य स्तरीय तक भाग लेने वालो को सम्मानीत किया जिसमे चित्तौड़ गढ़ जिले में लोधा समाज में टॉप करने वाले कल्पना लोधा धनेत 89प्रतिशत 12वी में, चंदा लोधा धनेत 85प्रतिशत 12वी में, प्रिंका लोधा धनेत 83 प्रतिशत 10में, पायल लोधा लक्ष्मीपुरा 85प्रतिशत 12वी में प्राप्त किए जिनको पुरस्कार मोमेंटो वह गिफ्ट सारस्वत सक्सेना ने देकर सम्मानित किए इस बिच प्रांत प्रचार मंत्री शिव प्रकाश लोधा ने कहा कि शिक्षा एक शेरनी का दूध है जो जितनी गरहन करेगा वो उतना ही दहाडेगा प्रतिभान समारहो प्रत्येक साल किया जायेगा जिससे बच्चो में शिक्षा के प्रति बढ़ावा मिलेगा और समाज आगे बढ़ेगा इसी बीच उधबोदन में प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवलोधा ने एवं जिला अध्यक्ष भगवान लोधा ,जिला उपाध्यक्ष देवी लाल लोधा युवा जिला अध्यक्ष मिट्ठू लोधा युवा जिला उपाध्यक्ष कालू लोधा युवा जिला उपाध्यक्ष रमेश लोधा आदि ने उद्बोधन दिया और बच्चों को शिक्षा के संबंधी कुछ समस्या आती है तो उनका निवारण करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे बच्चों का हौसला बढ़ाया इस बीच कार्यक्रम में राजस्थान हेडक्वार्टर पुलिस आनंद लोधा, मनीष लोधा उदयपुर ,राजकुमार लोधा बद्री लोधा मानपुर, रमेश लोधा लाल जी का खेड़ा सोहन पटेल लाल जी का खेड़ा भेरूलाल शिवपुरा, शंकर लोधा चंदेरिया,नारू लोधा लाल जी खेड़ा,देवीलाल लोधा,रतन लोधा बिलिया गोपाल लोधा, लक्ष्मीपुरा ,राजेंद्र लोधा लक्ष्मीपुरा, राधाकृष्ण लोधा ,फूलचंद लोधा ,रामराज लोधा चंदेरिया, दुर्गेश लोधा राकेश लोधा, रतन लोधा देवीलाल ,भेरू लाल,देवकिशन चुनीलाल आदि सैकड़ों की संख्या में समाज जन उपस्थित रहे ओर सभा समापन के पश्चात भोजन प्रसाद रहा इसके पच्यात सभी का धन्यवाद वीरेंद्र लोधा ने दिया इसी के साथ सम्पन हुआ*