विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र निम्बाहेड़ा में आज 5 दलों द्वारा चिन्हित 61 में से 60 वोटर्स के वोट लिये गये।
निम्बाहेड़ा रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट रमेश सीरवी पुनाडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा आम चुनाव- 2023 के अन्तर्गत होम वोटिंग के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र निम्बाहेड़ा में आज 5 दलों द्वारा चिन्हित 61 में से 60 वोटर्स के वोट लिये गये।

निम्बाहेड़ा रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट रमेश सीरवी पुनाडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा आम चुनाव- 2023 के अन्तर्गत होम वोटिंग के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र निम्बाहेड़ा में आज 5 दलों द्वारा चिन्हित 61 में से 60 वोटर्स के वोट लिये गये। इनमें से 46 वोटर्स 80 वर्ष से अधिक आयु के एवं 14 वोटर दिव्यांग श्रेणी के हैं । चिन्हित व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने से उनका वोट नहीं लिया जा सका। इसी प्रकार दिनांक 14.11.2023 को भी 5 दलों द्वारा विधानसभा क्षेत्र निम्बाहेड़ा में चिन्हित 56 में 52 व्यक्तियों को वोट लिये गये थे। शेष 4 चिन्हित व्यक्तियों में से 3 की मृत्यु हो जाने एवं 1 व्यक्ति के अनुपस्थित रहने से वोटिंग नहीं कर सके। होम वोटिंग के तहत विधानसभा क्षेत्र निम्बाहेड़ा हेतु कुल 306 वोटर्स चिन्हित हैं जिनके वोट दिनांक 19.11.2023 तक घर-घर जाकर मतदान दलों द्वारा लिये जाएंगे। दिनांक 19.11.2023 के उपरान्त भी यदि कोई चिन्हित मतदाता वोट नहीं दे पाता है तो उसके लिए मतदान दलों को पुनः दिनांक 20 एवं 21 नवम्बर, 2023 को भेजा जाएगा।