गोपाल नगर मे विशाल भक्ति संध्या एक शाम खाटू वाले के नाम हुआ आयोजन।

चित्तौडग़ढ़।नवयुवक मंडल गोपाल नगर द्वारा जलझूलनी एकादशी के उपलक्ष में विशाल भक्ति संध्या एक शाम खाटू वाले के नाम आयोजन हुआ।   

गोपाल नगर मे विशाल भक्ति संध्या एक शाम खाटू वाले के नाम हुआ आयोजन।

गोपाल नगर मे विशाल भक्ति संध्या एक शाम खाटू वाले के नाम हुआ आयोजन।

चित्तौडग़ढ़।नवयुवक मंडल गोपाल नगर द्वारा जलझूलनी एकादशी के उपलक्ष में विशाल भक्ति संध्या एक शाम खाटू वाले के नाम आयोजन हुआ।   

   चित्तौड़गढ़ के समीपवर्ती मानपुरा पंचायत के गांव गोपाल नगर में आयोजित हो रहे गणपति महोत्सव के तहत जलझूलनी एकादशी के उपलक्ष में नव युवक मंडल गोपाल नगर द्वारा विशाल भजन संध्या एक शाम खाटू वाले के नाम आयोजित की गई जिसमें दोपहर के समय ठाकुर जी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, साथ ही राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें आने वाले भक्तों पर पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा के साथ सभी भक्तों का स्वागत किया। भजन संध्या में गायक कलाकार राघव दाधीच अभिषेक बगड़ सुरेश जोशी ने अपनी भजनों की प्रस्तुतियां दी। मंदिर प्रांगण में ठाकुर जी का विशाल दरबार भी सजाया गया।

   भजन संध्या 8:30 बजे प्रारंभ हुई जो की सुबह 4:00 बजे तक चली भजन संध्या में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे भक्तों ने भी भजनों की धुन पर आनंद लिया साथ ही ठाकुर जी के छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई।