कन्नौज में जलझुलनी एकादशी पर ठाकुर जी की बेवाण यात्रा निकाली गई।
कन्नौज मे जल झुलनी एकादशी पर विभिन्न मंदिरो से ठाकुर जी बेंड-बाजे के साथ रथ मे बिराज कर नगर भ्रमण पर निकले फूलों से सजी-धजी राम रेवड़ियों में ठाकुर जी को नई पोशाक पहन कर विराजमान किया गया इसके बाद जयकारो के बीच यह राम रेवड़िया रवाना हुई।

कन्नौज में जलझुलनी एकादशी पर ठाकुर जी की बेवाण यात्रा निकाली गई।
कन्नौज मे जल झुलनी एकादशी पर विभिन्न मंदिरो से ठाकुर जी बेंड-बाजे के साथ रथ मे बिराज कर नगर भ्रमण पर निकले फूलों से सजी-धजी राम रेवड़ियों में ठाकुर जी को नई पोशाक पहन कर विराजमान किया गया इसके बाद जयकारो के बीच यह राम रेवड़िया रवाना हुई।
अलग-अलग मंदिरों से निकली राम रेवड़ियां एक जगह पर एकत्रित हुई और फिर गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए दूध तलाई सरोवर तालाब पहुंची सबसे आगे मोहन राय जी महाराज बड़ा मंदिर, चारभुजा नाथ मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, केशव राय मंदिर,लक्ष्मीनाथ मंदिर जहां भगवान को जल विहार करवाया गया इसके बाद सामूहिक महा आरती हुई इस अवसर पर शहर में जगह-जगह ठाकुर जी का स्वागत किया गया। श्रद्धालुओ ने ठाकुर जी को चंवर डुलाया।जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। श्रृद्धालु राम रेवड़ियों में ठाकुर जी दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की।