भारतीय अफीम किसान विकास समिति का धरना चित्तौड़गढ़ कलेक्टर के सामने दिया और राष्ट्रपति  के नाम सोपा ज्ञापन

अफीम किसानों ने रखी अपनी मांगे₹5000 पेंशन दी जाए समस्त किसानों को तथा साथ ही और भी कई मांगे रखी

भारतीय अफीम किसान विकास समिति का धरना चित्तौड़गढ़ कलेक्टर के सामने दिया और राष्ट्रपति  के नाम सोपा ज्ञापन

संवाददाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

अफीम किसानों ने रखी अपनी मांगे₹5000 पेंशन दी जाए समस्त किसानों को तथा साथ ही और भी कई मांगे रखी 

जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लेहरू लाल  जाट ने की मुख्य अतिथि रामनारायण जाट राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापगढ़ विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष हरि सिंह चुंडावत चावंडिया जयपाल औड रिठौला पावली भोनाजी केसर सिंह  गढ़पुरा वल्लभनगर परशुराम  कुमावत टाई मानपुर रतनलाल जाट सभी किसानों ने धरना देखकर ज्ञापन दिया ज्ञापन में मांग की गई 1998 से प्राकृतिक आपदा से का मौसम से रुके हुए सभी अफीम के पटे बहाल किया जावे 1980 से सभी अफीम किसानों का डाटा ऑनलाइन किया जाए धारा 8 बात 29 हटाई जावे सभी किसानों को 15 तारीख का अफीम का लाइसेंस दिया जाए अफीम का व डोडा चूरा का भाव बढ़ाया जाए सभी किसानों के लाइसेंस ऑनलाइन घर बैठे फोन पर ही दिए जावे अफीम से बनने वाली जीवन रक्षक दवाइयां का आयत बंद किया जाए कोडिंग मॉर्फिन अलको लाइड खसखस अन्य दवाइयां का आयात बंद कर अफीम किसानों के 5 लाख अफीम के पत्ते बढ़कर देश को आत्मनिर्भर बनाने और किसानों का भला करें अफीम की नपती अफीम बुवाई के 40 दिन बाद ही की जावे क्योंकि बाद में पते बड़े हो जाने पर निफ़्टी बढ़ जाती है सात राज्यों में अवैध अफीम की खेती होती है उसे बंद किया जावे और वैधानिक खेती करने वाले किसानों का साथ दिया जाए मॉर्फिन चार प्रतिशत दो से घटाकर तीन प्रतिशत दो पॉइंट की जावे अफीम नीति इसी सितंबर महीने में ही जारी की जावे तो यदि हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम लोग आगे आंदोलन करेंगे उसकी समस्त जवाबदारी भारत सरकार की रहेगी साथ में एक ज्ञापन और भारतीय किसान यूनियन का भी राष्ट्रपति महोदय को जिला कलेक्टर साहब के माध्यम से दिया और उसमें भी मांग की गई एसपी गारंटी कानून लागू करने की मांग की गई नदियों को जोड़ने की मांग की गई सूखे की मार से सभी फैसले सूख गई है इसलिए सभी को मुआवजा दिलवे एवं संपूर्ण कर्ज माफी की जावे किसानों को ₹5000 महीना पेंशन दी जावे किसान बर्बाद हो जाएगा तो देश भूखे मर जाएगा इसलिए किसानों का भला किया जाए