सन्तो के सानिध्य में काकड़ का बालाजी पावटीया से शुरू हुई तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट सहित कई गांवो में निकली।
सन्तो के सानिध्य में काकड़ का बालाजी पावटीया से शुरू हुई तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट सहित कई गांवो में निकली।
सन्तो के सानिध्य में काकड़ का बालाजी पावटीया से शुरू हुई तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट सहित कई गांवो में निकली।
आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव को देश भर में धूम धाम से मनाया जा रहा है, देश भक्ति के भाव से पूरा चित्तोड़ जिला सराबोर हो चूका हे। लोग तिरंगा लेकर अपने घरो से सड़को पर निकल रहे।
इस पर्व को मनाने के लिए चित्तौड़गढ़ का सनातन समाज भी पीछे नही है, संत श्री अनुजदास जी के सान्निध्य में व महंत रामसागर दास जी, हमीरगढ़ केशव दास जी व सियाराम सावा और ललन दास जी चित्रकूट, जगदीश महाराज आकोला आसपास के संत समाज की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई इस रैली में कश्मोर, पावटीया, ओडुण्ड, धनेत व आस पास के ग्रामीणजन एवं स्कूली छात्र छात्रा सम्मिलित हुए। रैली के दौरान लोगो में देश भक्ति का देखते ही बन रहा था पूरा शहर गांव तिरंगा मय हो गया और हर जगह भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगते रहे।
यह तिरंगा यात्रा सन्तो के सानिध्य में काकड़ का बालाजी के पावटिया से शुरू होकर कश्मोर, धनेत नरपत की खेड़ी, गणेशपुरा एवं चित्तोड़ कलेक्ट्री से होते हुए वापस काकड़ के बालाजी के यहां समापन हुआ, जिसका जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।