ई श्रम पंजीयन की स्थिति पर शासन सचिव श्रम ने वीडियो कांफ्रेंस के मार्फत विभिन्न विभागों के साथ की बैठक।

चित्तौड़गढ़ 22 दिसंबर। शासन सचिव श्रम, कारखाना, ईएसआई राजस्थान की अध्यक्षता में विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के साथ मोहित सिह महाप्रबंधक जिला उधोग केन्द्र, सहायक निदेशक कृषि डाक्टर एस एल जाट, फतहसिह खांगरोत सहायकप्रशासनिक अधिकारी सामाजिकन्याय अधिकारिताविभाग,

ई श्रम पंजीयन की स्थिति पर शासन सचिव श्रम ने वीडियो कांफ्रेंस के मार्फत विभिन्न विभागों के साथ की बैठक।

चित्तौड़गढ़ 22 दिसंबर। शासन सचिव श्रम, कारखाना, ईएसआई राजस्थान की अध्यक्षता में विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के साथ मोहित सिह महाप्रबंधक जिला उधोग केन्द्र, सहायक निदेशक कृषि डाक्टर एस एल जाट, फतहसिह खांगरोत सहायकप्रशासनिक अधिकारी सामाजिकन्याय अधिकारिताविभाग,

चिकित्सालय विभाग से सांख्यिकीय अधिकारी राजेन्द्र खटीक, 

       नवीन काकडदा सॅरक्षण अधिकारी, अभिषेक टोडासरा जिला प्रबॅधक बी ओ सी डब्लू, जयदीप सिह सी एस सी सेन्टर डी एम आदि अधिकारी गण उपस्थित थे ।सचिव महोदय ने ई श्रम तथा प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के लाभ पर जागरूकता लाने तथा असंगठित श्रेणी के सभी श्रमिकों के पंजीयन कराने के निर्देश दिए ।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में श्रमिकों को लाभ से जोडा जाऐ। जिले के उप श्रम आयुक्त नवल राम डांगी ने वी सी में उपस्थित सबॅधित विभागों के अधिकारीगण को ई श्रम पंजीयन एवॅ पी एम एस वाई एम, योजना के निर्धारित लक्ष्य पुरे करने के निर्देश दिये,तथा अपील कर बताया कि जो कोई भी श्रमिक असंगठित श्रेणी का है तथा वह 16 से 59 वर्ष का होकर ईएसआई ,एनपीए सदस्य आयकर दाता नहीं हो अपना ई श्रम पंजीयन करा सकता है ।श्रमिकों के लिए शुरू की गई योजनाओं का लाभ सर्वप्रथम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को प्राप्त होगा । ई श्रम पंजीयन के मार्फत श्रमिकों के आंकड़े तथा जानकारी जुटाई जा रही है । सभी प्रकार के असंगठित श्रमिकों जैसे धोबी ,मोची, ईट भट्टा मजदूर, कूली रिक्शा चालक, भूमिहीन श्रमिक, नरेगा श्रमिक, मिड डे मील श्रमिक, इस तरह के कार्य करने वाले श्रमिक पोर्टल पर अपना श्रमिक पंजीयन करा सकते हैं।

मदन सालवी ओजस्वी

अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी

चितौडगढ राजस्थान 

22-12-2022