सीएम गहलोत आ सकते हैं आगामी त्योहारों पर सांवरिया सेठ/अंनगढ बावजी तो वहीं धनेतकलां वासियों को दी 25 लाख की सौगात 

शक्ति ,भक्ति ,त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती गांव धनेतकलां देर रात्रि पहुंचे राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत  ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी की सीएम गहलोत आ सकते हैं आगामी त्यौंहारो पर, साथ ही केंद्र सरकार पर भी किया कटाक्ष 

सीएम गहलोत आ सकते हैं आगामी त्योहारों पर सांवरिया सेठ/अंनगढ बावजी तो वहीं धनेतकलां वासियों को दी 25 लाख की सौगात 

संवाददाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

शक्ति ,भक्ति ,त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती गांव धनेतकलां देर रात्रि पहुंचे राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत  ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी की सीएम गहलोत आ सकते हैं आगामी त्यौंहारो पर, साथ ही केंद्र सरकार पर भी किया कटाक्ष 

मिली जानकारी अनुसार धनेतकलां निवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम वासियों के निवेदन पर पहुंचे राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत तथा रखी गयी एक छोटी सी रात्रि चौपाल जिसमें उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ शिरकत की

तो समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर उनका स्वागत सत्कार किया तथा उन्हें माल्यार्पण कर औपरना औढा कर उनका सम्मान किया

फिर राज्य मंत्री  सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक जो हुआ सो हुआ अब लोग मोदी सरकार के बहकावे में ना आए वरना मोदी जी कभी भी आपको जो कह लो सरकार द्वारा दी जा रही है सारी सुविधाएं वापस छीन सकते हैं वह आपका राशन बंद कर सकते हैं आपका मोबाइल वापस ले सकते हैं आपके बिजली का बिल वापस पहले की तरह कर सकते हैं कुल मिलाकर आपको जो भी फ्री सुविधा मिल रही है सब कुछ वह वापस ले सकते हैं इसलिए भूल कर भी ऐसी गलती मत करना और इस बार कांग्रेस के साथ रहना क्योंकि यही एक ऐसी सरकार है जो गरीबों का भला चाहती है उनका दुख दर्द समझती है 

तथा आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आगामी जन्माष्टमी के पर्व पर गहलोत सीएम साहब आ सकते हैं दर्शन के लिए 

तथा जटिया समाज के नोहरे के निर्माण के लिए 25 लख रुपए देने का वादा भी किया 

आइए और हम आपको उनके ही मुखारविंद से सुनते हैं और उन्होंने क्या-क्या कहा 

इस दौरान सभी ग्रामवासी बहुत ही खुश नजर आए और राज्य मंत्री के जय-जय कारे लगाते नजर आए