अमीरामा गांव में नील कंठ महादेव मंदिर प्रांगण नाग फास्ट झांकी के साथ समापन हुआ
बड़ी सादड़ी अमीरामा गांव में नील कंठ महादेव मंदिर प्रांगण में सोमवार के दिन नाग फास्ट कि झांकी बनाई गई पंडित पुष्कर चोबीसा द्वारा पुरा श्रावण महीनों में अलग-अलग प्रकार की झांकी बनाई गई थी पंडित पुष्कर चोबीसा ने बताया गया है कि रविवार को रात्रि में सत्संग का आयोजन किया गया

अमीरामा गांव में नील कंठ महादेव मंदिर प्रांगण नाग फास्ट झांकी के साथ समापन हुआ
4सितंबर
राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा
बड़ी सादड़ी अमीरामा गांव में नील कंठ महादेव मंदिर प्रांगण में सोमवार के दिन नाग फास्ट कि झांकी बनाई गई पंडित पुष्कर चोबीसा द्वारा पुरा श्रावण महीनों में अलग-अलग प्रकार की झांकी बनाई गई थी पंडित पुष्कर चोबीसा ने बताया गया है कि रविवार को रात्रि में सत्संग का आयोजन किया गया सोमवार के दिन हवन शांति कि ग ई जंजमान मोतीलाल माली धीसू लाल लोहार जानकारी देते हुए बताया गया है श्रावण महिनों में झांकी हमारे तरफ से बनाई गई आचार्य पंडित कैलाश चोबीसा द्वारा हवन में बैठने वाले जंजमान परशुराम सुथार मदन लाल माली डॉ मोतीलाल माली धीसू लाल लोहार द्वारा चार जोड़ों के साथ हवन शांति आहुतियां दी
हवन शांति में यह रहें मोजूद पंडित नाथुलाल शांतिलाल अमीरामा गांव के पुष्कर चोबीसा ने इन्द्र देव भगवान को आराधना कि हमारे क्षेत्र में अच्छी बारिश और खुशहाली की कामना की यह जानकारी पंडित पुष्कर चोबीसा ने दी