प्राकृतिक खेती पर दिया प्रशिक्षण

बड़ी सादड़ी कृषि विज्ञान केंद्र चित्तौड़गढ़ पर एक दिवसीय पर कृषि महाविद्यालय सुवाणा भीलवाड़ा में चल रहे इनपुट डीलर्स एक वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण प्रभारी डॉ किशन लाल जीनगर के साथ चित्तौड़गढ़ कृषि विज्ञान केन्द्र में भ्रमण पर आये

प्राकृतिक खेती पर दिया प्रशिक्षण

प्राकृतिक खेती पर दिया प्रशिक्षण

राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा

22जुलाई

बड़ी सादड़ी कृषि विज्ञान केंद्र चित्तौड़गढ़ पर एक दिवसीय पर कृषि महाविद्यालय सुवाणा भीलवाड़ा में चल रहे इनपुट डीलर्स एक वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण प्रभारी डॉ किशन लाल जीनगर के साथ चित्तौड़गढ़ कृषि विज्ञान केन्द्र में भ्रमण पर आये

उन्हें कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ रतनलाल जी सोलंकी ने प्रशिक्षणार्थियों को प्राकृतिक खेती के विभिन्न अवयव, उसका महत्व एवं विभिन्न जैविक खादों जैसे वमी कमपोस्ट, वर्मी वास, डिकमपोजर- जैव अपधट क आदि तैयार करने प्रायोगिक कार्य सिखाया तथा मृदा में षौषक तत्व प्रबंधन पर तकनीक जानकारी दी एव फार्म पर भ्रमण कराया