निकुम्भ पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से करीब दस से अधिक चारियो का खुलासा, चोरी का माल बरामद।

चित्तौड़गढ़ व उदयपुर जिलों में की चोरी की वारदातें।* चित्तौड़गढ़ 20.07.2023। निकुंभ थाने के ओरवड़िया गांव से हुई केबल चोरी के मामले में 18 जुलाई को गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में चित्तौड़गढ़ व उदयपुर जिले में दस से अधिक चोरियां करना कबूला है, आरोपियों से सभी जगह की गई चोरी के माल बरामद कर लिए गए है। चोरियों में मास्टर माइंड मुराद शाह की गिरफ्तारी शेष है।

निकुम्भ पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से करीब दस से अधिक चारियो का खुलासा, चोरी का माल बरामद।

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

*चित्तौड़गढ़ व उदयपुर जिलों में की चोरी की वारदातें।*

चित्तौड़गढ़ 20.07.2023। निकुंभ थाने के ओरवड़िया गांव से हुई केबल चोरी के मामले में 18 जुलाई को गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में चित्तौड़गढ़ व उदयपुर जिले में दस से अधिक चोरियां करना कबूला है, आरोपियों से सभी जगह की गई चोरी के माल बरामद कर लिए गए है। चोरियों में मास्टर माइंड मुराद शाह की गिरफ्तारी शेष है।

     पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि सम्पति संबंधि अपराधो की रोकथाम व माल की बरामदगी हेतु जिला पुलिस को दिए निर्देश के तहत एएसपी बुगलाल मीणा व डीएसपी बड़ीसादडी डा० कृष्णा सामरिया के सुपरविजन में 18 जुलाई को थाना निकुम्भ के एएसआई असराम, हैड कानि. दीपक पाटील, कानि. प्रकाश, नरेन्द्र कुमार, मनोज द्वारा मामले में तीन आरोपियों कस्बा निकुम्भ निवासी 20 वर्षीय इलियास पुत्र लाल मोहम्मद, 23 वर्षीय शाकिर शाह पुत्र आजाद शाह व 23 वर्षीय तस्लीम पुत्र रईस टेलर को गिरफतार कर 22 जुलाई तक का पुलिस रिमाण्ड पर लिया था।

     पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से अन्य थाना क्षेत्र से चोरी गये मशरूका माल के सम्बन्ध में गहन पूछताछ /अनुसंधान किये जाने पर तीनों आरोपियों द्वारा चोरी गये माल को बरामद किया गया है। चोरी के मामलों का मास्टर माइन्ड आरोपी निकुम्भ निवासी मुराद शाह पुत्र रज्जाक शाह फरार है, जिसकी गिरफतारी होने पर अन्य चोरीयो का खुलासा होने की संभावना है।

*आरोपियों द्वारा जिला चित्तौड़गढ़ व उदयपुर जिले में की गई चोरियां-*

1 निकुम्भ थाना क्षेत्र से 1000 फीट थ्री फेस केबल चोरी।

2. डुगला थाना क्षेत्र से करंट वाली मशीन चोरी।

3. डुगला थाना क्षेत्र पेट्रोल पम्प के पास से 1000 फीट केबल चोरी ।

4. बडीसादडी थाना क्षेत्र से 500 फीट केबल चोरी ।

5. बडीसादडी थाना क्षेत्र में जरखाना मोड से किराना की दुकान से किराने का सामान चोरी ।

6. मण्डफिया थाना क्षेत्र चिकारडा से सावरियाजी रोड पर 6 कटटे सोयाबिन के चोरी ।

7. भदेसर थाना क्षेत्र में होडा चौराहा से 2 पानी की मोटर व एक होम थियेटर की चोरी।

8. उदयपुर जिला के कानोड़ थाना क्षेत्र में कानोड़ रोड से 2 बैटरी व 5 गेहु के कटटो की चोरी।

9. उदयपुर जिला के भीण्डर थाना क्षेत्र से एक इन्वेटर व एक बैटरी चोरी।

10. उदयपुर जिला के भटेवर थाना क्षेत्र से लैपटाप व छोटी बैटरी चोरी ।