जो समाज का काम करेगा, समाज उसे आगे करेगा : हार्दिक पटेल
डूंगरपुर/बांसवाड़ा/ उदयपुर। पटेल पाटीदार डांगी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को गुजरात के विरम गांव के विधायक हार्दिक पटेल से उनके कार्यालय पर मुलाकात की। हार्दिक पटेल को आगामी सितंबर माह में कानपुर खेड़ा में सामाजिक व राजनीतिक चिंतन युवा सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण दिया।

जो समाज का काम करेगा, समाज उसे आगे करेगा : हार्दिक पटेल
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
- पटेल पाटीदार डांगी समाज के प्रतिनिधियों ने हार्दिक पटेल से की मुलाकात
डूंगरपुर/बांसवाड़ा/ उदयपुर। पटेल पाटीदार डांगी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को गुजरात के विरम गांव के विधायक हार्दिक पटेल से उनके कार्यालय पर मुलाकात की। हार्दिक पटेल को आगामी सितंबर माह में कानपुर खेड़ा में सामाजिक व राजनीतिक चिंतन युवा सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण दिया।
समाज के गेहरीलाल डांगी के नेतृत्व में उदयपुर, डूंगरपुर व बांसवाड़ा के प्रतिनिधि मंडल ने हार्दिक पटेल को महाराणा प्रताप की तस्वीर, प्रभु श्री राम मंदिर का स्टेच्यू, शॉल एवं उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। गेहरीलाल डांगी ने बताया की हार्दिक पटेल का सितंबर प्रथम सप्ताह में डूंगरपुर, बांसवाड़ा व उदयपुर दौरा प्रस्तावित है। तीन दिवसीय देव दर्शन यात्रा से शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम युवाओं को ऊर्जा देने को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने की प्रेरणा को लेकर आयोजित होगा। हार्दिक पटेल सदैव समाज के लिए लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे। उदयलाल डांगी ने कहा कि युवाओं को आगे लाने के लिए समाज प्रतिबद्ध है। यदि युवाओं के लिए जहां भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं वहां उस जगह खड़ा रहूंगा। यहां समय समाज के राजनीतिक सूर्योदय का है। जिसके निकलने से समाज में सर्वांगीण विकास की क्रांति आएगी। कवि सुनील पटेल ने कहा की हर लड़ाई संगठन के दम पर लड़ी जाती है। समाज के लिए मैं नहीं हम से शुरुआत हो चुकी हैं जिसका परिणाम सामूहिक रूप से सफलता होगा। हम सबको जोड़ते जाएंगे तभी सरदार पटेल के सपनों का भारत बना सकेंगे।
हार्दिक पटेल ने मेवाड़ वागड़ से आए डांगी पटेल पाटीदार समाज के प्रतिनिधि मंडल का आभार जताते हुए कहा कि जो लड़ेगा, वही जीतेगा। हार्दिक ने बताया कि जो समाज का काम करेगा समाज उसे आगे करेगा। आधुनिक लड़ाई हथियारों से नहीं वोटो के दम पर लड़ी जाती है। समाज पहली प्राथमिकता हैं तो आपकी विजय निश्चित हैं। 36 कौम को अपना मानकर काम करेंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष हीरालाल पटेल झाडोल, पंकज पटेल, डेविड पाटीदार, ललित, हीरालाल काठडी आदि मौजूद रहे।