श्रम विभाग की योजनाओं में लाभ दिलाने के नाम पर की जा रही है लगातार ठगी-श्रमिक लोग आ रहे हैं लगातार झांसे में
श्रमिक लोग अपने आवेदन पास होने के लालच में ठगों द्वारा जेसा कहे वेसा ही कर, पे फोन से डाले जा रहे है पेसा और फिर ---होत क्या चिडिया चुग गई खेत
श्रम विभाग की योजनाओं में लाभ दिलाने के नाम पर की जा रही है लगातार ठगी----- श्रमिक लोग आ रहे हैं लगातार झांसे में।
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
श्रमिक लोग अपने आवेदन पास होने के लालच में ठगों द्वारा जेसा कहे वेसा ही कर, पे फोन से डाले जा रहे है पेसा
और फिर ---होत क्या चिडिया चुग गई खेत
चितौडगढ 6 अप्रेल
जगदीश पिता रामचंद्र वैष्णव निवासी जवासिया गॅगरार व अन्य लोगों ने श्रम विभाग चित्तौड़गढ़ कार्यालय पर उपस्थित होकर जिले के उप श्रम आयुक्त नवलराम डांगी को शिकायत पेश कर बताया कि उनके आवेदन पास कराने के नाम पर 63 93 78 06 15 से फोन आया है तथा फोन पे से पैसे डालने का दबाब बनाने पर फोन से पैसे डालने का कहने पर अलग-अलग लोगों न पैसे डाल दिए हैं । इससे पुर्व भी गोपाल लाल मेनारिया निम्बाहेडा, मनीष कुमार अग्रवाल चिकारडा, मॅगल सिह राणावत नारेला, तुलसीराम लोहार लोठीयाणा, मीना पारीक नारेला, प्रकाश खटीक , देवराज सिह चतरपुरा, नारेला, अमर सिह सिसोदियों का सांवता, दिनेश मेघवाल नॅगा का खेडा, करण सिह सिसोदिया नारेला आदि लोगों से भी पैसे मांगने पर पैसे डाल दिये हैं। कार्यालय पर भी उपस्थित होने का बोलने पर श्रमिक लोग विभाग में उपस्थित हुए तो पता चला कि यहां पर फोन करने वाला व्यक्ति उपस्थित नहीं है। उसका फोन भी बंद आ रहा है ऐसे में पूर्व में भी क्षेत्र से भदेसर , नारेला, गॅगरार आदि स्थानो के श्रमिको से ठगी की सूचना भी आती रही है। अनकों लोगों के साथ में ठगी हो चुकी है जिला पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित थानों को भी रिपोर्ट दी गई है। बदमाशी करने से ठगबाज बाज नहीं आ रहे हैं। इस हेतु सावधानी रखने, किसी ठग को भुगतान नही करने के समाचार भी लगवाये है। पुन कार्यवाही हेतु श्रम विभाग से उप श्रम आयुक्त द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक चितौडगढ को पत्र लिखा है।
समाचार
मदन सालवी ओजसवी
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी
प्रतिलिपी
श्रीमान सहायक निदेशक
सूचना एवॅ जन सम्पर्क अधीकारी महोदय चितौडगढ को भेजकर निवेदन है कि इस समाचार को प्रमुख व स्थानिय समाचार आदि में प्रकाशित करने का श्रम करें।
उप श्रम आयुक
चितौडगढ राजस्थान