बाइक पर सवार दो लोगो से 950 ग्राम अफीम ज़ब्त, दो गिरफ्तार।*
चित्तौड़गढ़। रश्मी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक मोटर साइकिल पर अवैध रूप से परिवहन की जा रही 950 अवैध ग्राम अफीम को ज़ब्त कर दो अवैधानिकों को गिरफ्तार किया चित्तौड़गढ़। रश्मी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक मोटर साइकिल पर अवैध रूप से परिवहन की जा रही 950 अवैध ग्राम है।

*बाइक पर सवार दो लोगो से 950 ग्राम अफीम ज़ब्त, दो गिरफ्तार।*
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़। रश्मी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक मोटर साइकिल पर अवैध रूप से परिवहन की जा रही 950 अवैध ग्राम अफीम को ज़ब्त कर दो अवैधानिकों को गिरफ्तार किया चित्तौड़गढ़। रश्मी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक मोटर साइकिल पर अवैध रूप से परिवहन की जा रही 950 अवैध ग्राम है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी रश्मी प्रेमसिंह उ.नि. थाने के हडकानि भैरूलाल, कानी रामचन्द्र, रविंद्र, प्रीतम व मनोज के साथ रश्मी, उपरेडा लसाडिया में की जा रही गश्त के दौरान पुनावत से बावलास सड़क पर आगे बढ़ने के पास रास्ते पर एक मोटर सैरकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हैं। जिसे पुलिस जाब्ता ने रुकवाकर संदिग्ध होने पर नियमानुसार ली तो उनके व्यवसाय से 950 ग्राम अवैध अफीम मिले। अबैध अफीम व मोटर साइकिल को ज़ब्त कर जुर्माना बडोदिया थाना चन्देरीया निवासी 43 वर्षीय नारायण लाल पुत्र तुलसीराम पुरबिया व पुनावता थाना राशमी निवासी 45 वर्ष हंसराज पुत्र शंकरलाल पुरबिया को गिरिटार करथाना रशमी पर एंडीपीएस अधिनियम में प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान जारी है।