सामाजिक अकेक्षण ग्राम सभा का हुआ आयोजन। । शनि महाराज आली@ गजेंद्र सिंह राणावत

भदेसर उपखंड के कुंथना ग्राम पंचायत के सामाजिक अकेक्षण की ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

सामाजिक अकेक्षण ग्राम सभा का हुआ आयोजन। । शनि महाराज आली@ गजेंद्र सिंह राणावत

सामाजिक अनधिकृत ग्राम सभा का आयोजन हुआ। महाराजा अली @जेंद्र सिंह राणावत

ब्यूरो प्रमुख एम के जोशी चित्तचौरगढ़

भदेसर उपखंड के कुंथना ग्राम पंचायतों की सामाजिक एकता की ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

ब्लाॅक संसाधन व्यक्ति इनुश मोहम्मद शेख ने बताया कि हमारे दल द्वारा सामाजिक अकेक्षण में वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22 व 2022-23 के प्रथम छह के माह बताते हैं कि प्रधानमंत्री आवास, मध्य दिन मील, नर व शौचालय संबंधी कार्य। का रविवार को किस ग्राम सभा ने किस ग्राम सभा में सभी कार्यों की रिपोर्ट पढ़ी। सामाजिक एके जोखिम बालकृष्ण शर्मा एवं इनुश शेख मोहम्मद सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी गई। तथा एक्सएमएल के 2023-24 के मनरेगा कार्य में 100 दिन के काम की मांग के 192 आवेदन किए गए।इस अवसर पर सरपंच गोपीबाई ग्राम विकास नरेश पालीवाल, राजीविका बीपीएम सीता नगर, रोज़गार सहायक सुरेश कीर, वीआरपी कुलदीप स्वर्णकार, प्रकाश चन्द्र मेनारिया, रीना खटीक, प्रिया तुसावडा, मीना तेली, मेट प्रहलाद जाट , सरवन, लोकेश, चंद्र प्रकाश अधिकारी, हिरा लाल, साथिन गीता खारोल, वार्डपंच नारायणी, बसंती, गीता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।