नवरात्रि के चलते मां झांतला रानी के लगा भक्तों का अंबार पुलिस प्रशासन रहा चाकचौबंद फिर भी चोरों  उठाया मौके का फायदा वही होमगार्ड जवान ने दिखाई इमानदारी  

शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले पांडोली गांव में स्थित मां झांतला रानी के मंदिर में लगा भक्तों का तांता नवरात्रि के चलते, अपाहिजोके लिए वरदान है यह मंदिर 

नवरात्रि के चलते मां झांतला रानी के लगा भक्तों का अंबार

पुलिस प्रशासन रहा चाकचौबंद फिर भी चोरों  उठाया मौके का फायदा वही होमगार्ड जवान ने दिखाई इमानदारी  

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले पांडोली गांव में स्थित मां झांतला रानी के मंदिर में लगा भक्तों का तांता नवरात्रि के चलते, अपाहिजोके लिए वरदान है यह मंदिर 

मिली जानकारी अनुसार नवरात्रि के पावन पर्व के चलते और विशेषकर रविवार होने के कारण मा झातला रानी के मंदिर में दर्शन को उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ पुलिस प्रशासन दिखा अलर्ट तो वही चोरों ने भी दिखाया अपना कमाल और दीया चार से पांच वारदातों को अंजाम चैन स्केचिंग को लेकर 

अपराधिक घटना होने के बाद तुरंत पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे मौके पर डिप्टी बुधराज चंदेरिया एसएचओ और ट्रस्ट के संबंधित अधिकारी सभी ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जो महिला पास वाली महिला के गले से चेन चुराने की कोशिश कर रही थी वह कैमरे में हुई कैद उसके फोटो को तुरंत समस्त जवानों के मोबाइल पर शेयर किया गया और सबको हिदायत दी गई कि तुरंत इस चोर गैंग की महिला को डिटेन करें जिसने हरी साड़ी पहन रखी थी 

समस्त जाब्ते ने काफी प्रयास किया लेकिन लगी असफलता हाथ फिर भी जाब्ते की मुस्तैदी को देखकर बाकी जो चोरों की गैंग थी वह वहां से खिसक गई फिर देर शाम तक कोई ऐसी घटना सामने नहीं देखने को मिली 

वही एक इमानदारी की घटना और देखने को मिली एक होमगार्ड जवान श्री विक्रम सिंह जिसकी ड्यूटी भी माता के मंदिर परिसर में थी उसको वहां पर एक मादलिया मिला जिसको उसने ईमानदारी दिखाते हुए ट्रस्ट वालों को सुपुर्द कर दिया