मां उमिया के आशीर्वाद से खुशहाली के पथ पर अग्रसर होगा राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

पाटीदार समाज से मेरा विशेष लगाव : राजे - उमिया माताजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव राजस्थान का सबसे बड़ा आयोजन, पाटीदार समाज का जताया आभार

मां उमिया के आशीर्वाद से खुशहाली के पथ पर अग्रसर होगा राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
मां उमिया के आशीर्वाद से खुशहाली के पथ पर अग्रसर होगा राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
मां उमिया के आशीर्वाद से खुशहाली के पथ पर अग्रसर होगा राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
मां उमिया के आशीर्वाद से खुशहाली के पथ पर अग्रसर होगा राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

मां उमिया के आशीर्वाद से खुशहाली के पथ पर अग्रसर होगा राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

- पाटीदार समाज से मेरा विशेष लगाव : राजे

- उमिया माताजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव राजस्थान का सबसे बड़ा आयोजन, पाटीदार समाज का जताया आभार

डूंगरपुर। राजस्थान के प्रथम मंदिर उमिया नगर चितरी में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पाटीदार समाज की ओर से सोमवार को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को स्नेहिल आमंत्रण दिया गया। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री महोदया वसुंधरा राजे का उमिया नगर चीतरी में उमिया इंटरप्राइजेज कार्यालय में पाटीदार समाज विकास संस्थान एवं वृहद समाज के नेतृत्व में स्वागत किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान के प्रथम मंदिर उमिया माताजी के आशीर्वाद से पूरा राजस्थान खुशहाली के पथ पर अग्रसर होगा। पाटीदार समाज का सामर्थ्य की गवाही पूरा देश जानता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाटीदार समाज की मेहनत और कार्यशैली की प्रशंसा करते दिखाई देते हैं। पाटीदार समाज मेहनत व ईमानदारी का समाज माना जाता है। विद्या के मंदिर में प्रवेश करते ही मां का आशीर्वाद लेकर बच्चों में शिक्षा की ललक बढ़ेगी। शिक्षा के क्षेत्र में पाटीदार समाज दुगुनी गति से प्रगतिशील है। जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है। यह हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करती है। शहरों में शिक्षा प्राप्त कर पाना आसान है, लेकिन क्या आपने ग्रामीण क्षेत्रों की उन नन्हीं बेटियों का सोचा है, जो कम उम्र में ही शिक्षा से वंचित कर दी जाती हैं। भारत ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा बहुत से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। यह समाज में सभी व्यक्तियों में समानता की भावना लाती है और देश के विकास और वृद्धि को भी बढ़ावा देती है। शिक्षा के जरिए ही भावी राष्ट्र का निर्माण होता है। हम किसके लिए जी रहे हैं, क्यों जी रहे हैं और जीवन का उद्देश्य क्या है, यह एक विचार नहीं है, अपितु जीवन की वास्तविक सच्चाई है। हमारे जीवन का लक्ष्‌य इन्हीं बातों के इर्द-गिर्द चलता है। हम हमारे, अपनों, समाज और देश के लिए खुशियां ढूंढते हैं, लेकिन वह हमें अंदर से प्राप्त होती है। हमारे आचरण और हमारे सेवा कार्य हमें जो आत्म संतुष्टि का भाव देते हैं वही वास्तविक खुशियां हैं, जो हम हमारी आंतरिक ऊर्जा के माध्यम से प्राप्त करते हैं। हमें वह सब कुछ समाज को देना चाहिए, जो हम दे सकते हैं। जो हमारे पास अपार मात्रा में है, उसे बांटना ही जीवन की खुशियों की बुनियाद है।

संस्थान अध्यक्ष मानशंकर जोगपुर ,पूर्व संस्थान अध्यक्ष कमलाकांत ,रतनजी दादा ,नाथूजी ,अमरजी भाई ,देवजी ,प्रेम शंकर ,ललित पाटीदार ,गोविंद ,देवीलाल दाढ़ी ,लालेग भाई बांसवाड़ा, विनोद जोगपुर की अगुवाई में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। पिछले 1 दिन से पूर्व मुख्यमंत्री का उमिया नगर में कार्यक्रम रहा। उमिया माता जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र दिया। माताजी के कार्यक्रम लेकर अभिभूत हुई। अति शीघ्र उमिया नगर का वापस दौरा करने का आश्वासन दिया। समाज के प्रेम को देखकर खुशी एवं प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही उन्होंने कहा पाटीदार समाज से मुझे आत्मीय लगाव है। आपकी हर संभव मदद को तैयार हूं। शिक्षा संकुल के बारे में सुनकर अति प्रसन्नता व्यक्त की और समाज को आगे बढ़ने का आशीर्वाद प्रदान किया। प्रतिनिधिमंडल के साथ संस्थान सचिव रामलाल खुमानपुर का भी साथ रहा। समाज के कई सारे अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।