सावा में चाकूबाजी की घटना में युवक गंभीर घायल, उदयपुर रेफर, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार।
शम्भूपुरा। शम्भूपुरा थानाअंतर्गत सावा कस्बे में रविवार शाम को किसी बात को लेकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया जिससे एक युवक गम्भीर घायल हो गया, घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, सूचना पर डिप्टी भदेसर सहित शंभूपुरा, भदेसर व मंडफिया पुलिस मौके पर पहुंची।

सावा में चाकूबाजी की घटना में युवक गंभीर घायल, उदयपुर रेफर, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार।
पत्रकार ओम जैन/ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
शम्भूपुरा। शम्भूपुरा थानाअंतर्गत सावा कस्बे में रविवार शाम को किसी बात को लेकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया जिससे एक युवक गम्भीर घायल हो गया, घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, सूचना पर डिप्टी भदेसर सहित शंभूपुरा, भदेसर व मंडफिया पुलिस मौके पर पहुंची।
शंभूपुरा थानाधिकारी नेतराम गुर्जर ने बताया कि सावा कस्बें में दो युवकों ने साकिब खान पिता अयूब खान निवासी सावा को किसी बात को लेकर चाकू लगा दिया। इस मामले में घायल के बयान पर रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हमला करने वाले दोनों भाई नरेन्द्र व लोकेश पिता किशन लाल पूर्बीया को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
इधर गम्भीर घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही हैं।
वही एहतियातन डिप्टी भदेसर धर्माराम गिला, शम्भूपुरा थानाधिकारी नेतराम गुर्जर, भदेसर थानाधिकारी शंकर लाल राव, मण्डफिया थानाधिकारी ओम सिंह मय जाप्ता के घटना के दूसरे दिन सोमवार को भी सावा में मौजूद रहें।