जिला कलेक्टर के आदेश की उड़ रही धज्जियां

जिला कलेक्टर के आदेश की उड़ रही धज्जियां

(दिलखुश टाटावत)
देवली। शहर में लगातार पालिका प्रशासन उड़ा रहा हैं जिला कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां एक और तो टोंक जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने कुछ दिनों पहले एक आदेश जारी कर निर्देशित किया की दीपावली से पूर्व जिले की क्षतिग्रस्त सड़को को ठीक किया जाए वहीं दूसरी और नगर पालिका देवली द्वारा जिला कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिसमें शहर के गौरवपथ रोड़ के एजेंसी एरिया में कई दिनों से रोड़ पर गहरे खड्डे हो रखें हैं जिस पर पालिका प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बावजूद भी पालिका प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक नही करवाया जा रहा है जिससे आए दिन लोगों में हादसा होने का भी भय बना रहता हैं।

गौरतलब है की गौरवपथ रोड़ पर इसी ही जगह कुछ दिनों पूर्व काफी ऊंचाई वाले स्पीड ब्रेकर से उछलकर एक युवक की मौत हो चुकी हैं लेकिन उसके बाद पालिका प्रशासन ने अब तक सड़क ठीक नही करवाई। उल्लेखनीय हैं की स्वयं नगरपालिका कार्यालय के बाहर भी दोनों और सड़क क्षतिग्रस्त हो रखी हैं जिसमें दोनों तरफ गहरे खड्डे हो रखे हैं जिसकी भी अभी तक कोई मरम्मत नही करवाई गई। जो की पालिका कार्यालय मुख्य बाजार में स्थित हैं जिस पर आए सैकड़ो राहगीरों को चोटिल होने का भय बना रहता हैं ।