बालका नंद जी महाराज 10 जुलाई को धुवाकला में

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। धुवाकला में स्थित चमत्कारी नाड़ी ,आश्रम में सोमवार 10 जुलाई को प्रातः 10 बजे धन्नापीठाधीश्वर बजरंग देवाचार्य जी के साथ बालका नंद जी महाराज पहुंचकर सावन के प्रथम सोमवार को जलाभिषेक कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना कर क्षेत्रवासियों व धन्नाभक्त के भक्तों को आशीर्वाद देंगे।
समिति के शिवजी लाल चौधरी व हरलाल चौधरी ने बताया कि धन्ना पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 बजरंग देवाचार्य जी के साथ श्री श्री 1008 बालका नंद जी महाराज को सैकड़ों गाड़ियों के साथ जुलूस के रूप में सोमवार 10 जुलाई को प्रातः 9 बजे पक्का बंधा देवनारायण भोजनालय से धुवाकला धाम तक हजारों भक्त गणों की उपस्थिति में लाया जाएगा तत्पश्चात दोनों संत जलाभिषेक कर आशीर्वाद देकर क्षेत्र में सुख, शांति, खुशहाली की कामना करेंगे।