पुलिस अधीक्षक ने बजरी नाकों व खनन क्षेत्रों का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ने बजरी नाकों व खनन क्षेत्रों का किया निरीक्षण


            (दिलखुश टाटावत)
देवली। टोंक पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने शुक्रवार शाम थाना क्षेत्र के विभिन्न खनन क्षेत्र एवं बजरी नाकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ खनन क्षेत्र में जाकर जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान देवली पुलिस उपाअधीक्षक रामसिंह साथ थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम बेनीवाल एवं पुलिस उप अधीक्षक रामसिंह ने बताया कि देवली इलाके में किसी तरह का खनन नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने यह स्वयं खुद देखा, जो भी खनन पाया गया वह टोडारायसिंह इलाके में था। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक सांगवान ने देवली थाना प्रभारी कक्ष में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम बेनीवाल, उपाअधीक्षक रामसिंह, देवली थाना प्रभारी राजकुमार नायक, दूनी थाना प्रभारी हेमंत जनागल के साथ अपराध स्थित पर चर्चा की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेनीवाल ने बताया कि बैठक में टोंक एसपी ने साल समाप्ति के दौरान लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने, सघन गश्त करने, चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने, वही बढ़ती सर्दी के दौरान गश्त कर बदमाशों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा लगातार नाकाबंदी करने को कहा। विशेष टीम बनाकर अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं आमजन का सहयोग लेकर कानून व्यवस्था मजबूत करने की बात कही। इसके अलावा थाना क्षेत्र के सभी मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और यदि कैमरे लगे हैं तो उनको चालू करवाने की बात कही गई। वही मंदिर में रात्रि चौकीदार होने या फिर किसी व्यक्ति के वहां रात्रि के दौरान सोने की व्यवस्था किए जाने के बात कही। बैठक में यह बात भी सामने आई की विशेष रूप से ज्वेलरी की दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे होना जरूरी है।