मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की जिला स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक आयोजित

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की जिला स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक आयोजित

(दिलखुश टाटावत)
देवली। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के तहत चयनित ग्रामों में राज्य स्तर से अनुमोदित कार्यों को सम्मिलित करते हुए कार्य योजना का अनुमोदन किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की जिला स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान जिला प्रमुख सरोज बंसल भी मौजूद रही। बैठक में जिले की पंचायत समितियों से प्राप्त विभिन्न कार्यों की डीपीआर का अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला परिषद की सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया, जल संसाधन विभाग के अशोक कुमार जैन, नरेश गुर्जर, क्षेत्रीय वन अधिकारी सैयद जहीर हसन, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीन मोहम्मद, स्वच्छ भारत मिशन के दामोदर बैरवा, उद्योग केंद्र के सुलतान सिंह मीना, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वीरेंद्र सिंह मीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।