पुलिस सुरक्षा में बारात निकालने की गुहार, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पुलिस सुरक्षा में बारात निकालने की गुहार, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

(दिलखुश टाटावत)
देवली।  दूनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चांदसिंहपुरा स्थित ढिगारिया, नया गांव के एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री की शादी में आ रही बारात को पुलिस सुरक्षा में निकालने की मांग को लेकर मंगलवार को उपखंड अधिकारी देवली को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में रामस्वरूप बैरवा पुत्र हरलाल बैरवा ने बताया कि मंगलवार को उसकी पुत्री की शादी है। जिसमें शाम 4 बजे बारात आएगी। लेकिन इससे पहले सोमवार रात 7 से 8 बजे के करीब गांव के धर्मराज, रामजस, भवानी शंकर, धर्मराज, लक्ष्मण समेत 15 से अधिक महिला व पुरुषों ने पीड़ित परिवार को धमकी दी। उक्त धमकी में शादी में घोड़ी, बाजे का प्रयोग नहीं करें, ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत में बारात पर हमला करने तथा टेंट जलाने की भी चेतावनी दी गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इसे लेकर उन लोगों ने गांव के प्रमुख मार्ग व चौराहे को अवरुद्ध कर दिया, ताकि बारात नहीं निकल सके। साथ ही पीड़ित से जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का भी आरोप लगाया है। इसे लेकर पीड़ित समेत लोगों ने उपखंड अधिकारी से शिकायत की है। उधर, गांव में पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।