बारिश के दौरान आमजन नदी-नालों के बहाव क्षेत्र की ओर जाने से बचे-डॉ. सौम्या झा

(दिलखुश टाटावत)
टोंक। जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश के कारण उपखंड क्षेत्र पीपलू के नदी, नालों में जल बहाव अधिक मात्रा में हो रहा है। जल भराव को लेकर स्थानीय उपखंड प्रशासन सतर्क है। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने गुरुवार को उपखंड क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को हर स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। टोंक से पीपलू की ओर जाने वाले सड़क मार्ग स्थित नाथड़ी रपटे पर अधिक जल बहाव पर जिला कलेक्टर ने तहसीलदार इंद्रजीत चौहान को रपटे पर आवागमन नहीं होने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां मौजूद ग्रामीणों से रपटे को पार नहीं करने की समझाइश की। दौरे के दौरान ग्राम काशीपुरा के लोगों ने गांव में जलभराव की स्थिति के बारे में जिला कलेक्टर को बताया। जिला कलेक्टर ने तहसीलदार को पानी की निकासी कराने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने की आमजन से अपील जिले में लगातार बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि वे बारिश के दौरान घरों में रहे तथा नदी-नालों के बहाव क्षेत्र की ओर जाने से बचे। जिला प्रशासन ने किसी भी आपदा से निपटने के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जिसके दूरभाष नंबर 01432-245035 है।