रैगर महासभा ने सामाजिक कुप्रथाओं को रोकने पर दिया जोर

(दिलखुश टाटावत)
देवली। उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को रैगर महासभा द्वारा महासभा आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महासभा जिलाध्यक्ष शंकर लाल हाथीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में फैलती कुरीतियों को बंद करने व फिजुल खर्ची रोकने की अपील की। इसके साथ ही प्री वेडिंग शूटिंग को तत्काल बंद करने, दहेज को सार्वजनिक पांडाल में सजाने व उसकी लिस्ट सुनाने पर रोक लगाये। महामंत्री रामभज वर्मा ने कहा कि मायरा व जामणा जैसी कुप्रथाओं पर भी पाबंदी लगाने जैसे एक दर्जन नियमों को जल्द अमल पर लाने की बात कही।
डॉ राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। तथा साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार शुक्रवार को कासीर, नासिरदा, मालेडा, गोपालपुरा ढाणी, बीजवाड, डाबर कला में महासभा आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर कुप्रथाओं को रोकने पर जोर दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में नगर परिषद उपसभापति बजरंग लाल वर्मा, मीडिया प्रभारी चेतन वर्मा, पप्पू लाल खटकडिया, ओमप्रकाश धवलपुरिया, महेंद्र कांसोटिया, डॉ दुर्गा लाल नराणिया, रमेश चंद नराणिया, यादवराय बदलोटिया, अमित वर्मा, मोहन लाल ठागरिया सहित महिला पुरुषों ने भाग लिया।