साक्षी के हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने की मांग

साक्षी के हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने की मांग

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
 देवली। दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके की रहने वाली 16 वर्षीय दलित बालिका साक्षी की 3 दिन पूर्व हत्या करने वाले दरिंदे साहिल को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर अंबेडकर विचार मंच देवली द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि इस प्रकार के दरिंदे को समाज में रहने का कोई हक नहीं है, ऐसे दरिंदे को शीघ्र फांसी की सजा दी जाए, व पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराते हुए आर्थिक संबल प्रदान कराएं, ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष यादराम मीणा उपाध्यक्ष साबूलाल मीणा सोहनलाल ठागरिया वरिष्ठ सदस्य गोपाल सिंह मीणा यादव राय वर्मा मनीराम वर्मा सुरेश वर्मा नवरंग राय, मोरपाल गुर्जर सुरेश मीणा यादराम बडोली शंकरलाल हाडा बाबूलाल मीणा रामराज बेरवा गौरव बेरवा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।